Kannappa: प्रभास की फिल्म को लेकर लोगों के बीच किस कदर बेचैनी होती है इसमें कोई शक नहीं है। यही वजह है कि बीते कुछ समय से काजल अग्रवाल के साथ उनकी कन्नप्पा काफी चर्चा में है। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसमें अक्षय कुमार भी दिखाई देने वाले हैं। जहां बीते दिन उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया। अब ऐसे में अचानक सोशल मीडिया पर Prabhas ट्रेंड में आ गए हैं और वजह है उनकी फिल्म Kannappa जिसकी एक झलक शेयर करते हुए मेकर्स ने फर्स्ट लुक रिविल करने की तारीख लॉक कर दी है। यह निश्चित तौर पर फैंस को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है।
Prabhas का कन्नप्पा लुक है हटके और जबरदस्त
Kannappa The Movie यानी मेकर्स की तरफ से एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने लिखा, “यहां Kannappa में डार्लिंग रेवल स्टार प्रभास की एक झलक है। एक महाकाव्य यात्रा की शुरुआत का अनुभव करें और 3 फरवरी को पूरा खुलासा देखना ना भूले। अधिक अपडेट के लिए बने रहे।” इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि Prabhas का लुक जबरदस्त नजर आ रहा है जिसमें उनकी आंखों में इंटेंस झलक और त्रिशूल के साथ माथे पर लाल चंदन का लेप उनके लुक में एक जबरदस्त तड़का लगा रहा है।
Prabhas का कन्नप्पा लुक देख यूजर्स हुए क्रेजी
प्रभास की फिल्म कन्नप्पा को लेकर रिबेल स्टार का फर्स्ट लुक देखने के लिए 3 फरवरी का लोग इंतजार करने लगे।इस पोस्ट पर एक यूजर ने कहा वेटिंग डार्लिंग तो एक यूजर ने कहा वर्ल्ड फायर Kannappa।
Kannappa से Prabhas के फैंस को मिलने वाला है तोहफा
इससे पहले अक्षय कुमार का लुक जारी किया गया था जिसमें वह भगवान शिव के किरदार में दिखाई दिए थे। वहीं काजल अग्रवाल का पार्वती वाला लुक भी काफी सुर्खियों में रहा था लेकिन रिबेल स्टार का कन्नप्पा लुक देखने के लिए लोग भी इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में 3 फरवरी निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। Kannappa को लेकर Prabhas के फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं और वह अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे। मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और मोहन बाबू द्वारा निर्मित फिल्म है जो 25 अप्रैल 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने वाली है।