Home मनोरंजन Kantara Box Office Collection Day 25: ‘छावा’ को शिकस्त देने वाले ऋषभ...

Kantara Box Office Collection Day 25: ‘छावा’ को शिकस्त देने वाले ऋषभ शेट्टी क्या अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के लिए भी बने गले की फांस, धुआंधार कमाई से गाड़ दिया झंडा

Kantara Box Office Collection Day 25: कांतारा चैप्टर 1 से कमाल कर रहे हैं ऋषभ शेट्टी और ऐसे में 25वें दिन कमाई के मामले में विक्की कौशल को मात दे गए लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को क्या हिला पाएंगे साउथ सुपरस्टार। आइए जानते हैं कमाई का हाल।

Kantara Box Office Collection Day 25
Photo Credit- Google Kantara Box Office Collection Day 25

Kantara Box Office Collection Day 25: ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में कांतारा चैप्टर 1 फिलहाल फैंस के बीच छाई हुई नजर आ रही है। इस सब के बीच लगातार 25 दिन से कमाई कर रही ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने विक्की कौशल की छावा को मार देकर अपने नाम एक इतिहास दर्ज कर लिया है। विक्की कौशल की फिल्म ने कमाई से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी। ऐसे में इस रिकार्ड को अपने नाम करना वाकई बहुत बड़ी बात है लेकिन क्या कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 25 से ऋषभ शेट्टी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को मार दे पाए हैं।

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 25 से देखें ऋषभ शेट्टी का कमाल

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 25 की बात करें तो सैक्निलक की रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने 10.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। कन्नड़ में कमाई 3.5 करोड़ तो तेलुगु में 0.65 करोड़ और हिंदी में 4.5 करोड़ के साथ तमिल में 1.15 करोड़ और मलयालम में 0.5 करोड़ की कमाई बताई जा रही है। निश्चित तौर पर कांतारा चैप्टर 1 की यह कमाई विक्की कौशल की छावा के लिए मुश्किल से कम नहीं रही लेकिन दूसरी तरफ विक्की कौशल की छावा को मात देने में कामयाब रही है।

इस तरह विक्की कौशल की छावा को कांतारा चैप्टर 1 से मिली मात

25वें दिन की कमाई की बात करें तो विक्की कौशल की छावा ने 5 पॉइंट 25 करोड़ रुपए छापे थे जहां हिंदी में 4 करोड़ तो तेलुगु में 1.25 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। हालांकि ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो 589 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी कांतारा चैप्टर 1 को भारत में छावा को मात देने के लिए 601 करोड़ का कलेक्शन करना पड़ेगा और यह आंकड़ा बेहद करीब है।

पुष्पा 2 का दिखा कांतारा चैप्टर 1 के सामने दबदबा

हालांकि अगर बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा की तो 25वें दिन पर इस फिल्म को फैंस से काफी प्यार मिला था और इसने 15.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जहां तेलुगु में 2.50 करोड़ तो हिंदी में 12. 25 करोड़, तमिल में 0.5 करोड़ तो कन्नड़ में 0.4 करोड़ और मलयालम में 0.1 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। ऐसे में निश्चित तौर पर पुष्पा 2 की कमाई को मात देना फिलहाल कांतारा चैप्टर 1 के लिए मुश्किल है लेकिन ऋषभ शेट्टी आगे क्या धमाल मचाते हैं यह देखना दिलचस्प है।

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली कांतारा चैप्टर 1 कांतारा का सीक्वल है जो 2022 में रिलीज हुई थी और फिल्म को काफी प्यार मिला था।

Exit mobile version