Kantara: Chapter 1 Movie Review: दशहरे के शुभ अवसर पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। इस साउथ मूवी का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। एक्टर ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और उनके निर्देशन को देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे। वो जानना चाहते थे की कांतरा चैप्टर 1 कैसी है? अब उन्हें इस सवाल का जवाब मिल गया है। क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भर-भरकर इस मूवी को तारीफ मिल रही है। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि, क्या ये साउथ फिल्म ‘पुष्पा 2 द रुल’,’ बाहुबली 2′ और पवन कल्याण की हालहि में रिलीज हुई ‘दे कॉल हिम ओजी’ से भी बेस्ट है या नहीं? कांतारा चैप्टर 1 मूवी रिव्यू जनता की जुबानी जानें।
Kantara: Chapter 1 Movie Review में यूजर ने मास्टर पीस बताया
एक्स पर Ananthan T J नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर के साथ ऋषभ शेट्टी को सलाम किया है। इसके साथ ही इस मूवी को मास्टर पीस बताया है।
कांतारा चैप्टर 1 को यूजर ने दी 5 से में 4.5 की रेटिंग
कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यू Chitraloka.com नाम के एक्स पेज से शेयर किया गया है। जिसमें इस मूव को 5 में से 4.5 की रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही इस फिल्म को सबसे बेस्ट कन्नड़ फिल्म बताया है।
वहीं, ALIM SHAN नाम के यूजर ने भी इस साउथ फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफ में कसीदें पढ़े हैं। इसके साथ ही लिखा, “पहले भाग में रुक्कू की खूबसूरती के अलावा कुछ खास नहीं था। हालाँकि, दूसरे भाग में एक शानदार ऋषभ, एक धमाकेदार साउंडट्रैक और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यूज़ के साथ इसकी भरपाई हो जाती है। यह कहना मुश्किल है कि यह पहले वाले जितना दमदार है, लेकिन फिर भी देखने लायक है।”
कांतारा चैप्टर 1 की स्टोरी क्या है?
ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म कदंब वंश और उसके क्रूर राजा की है। वो पानी के लिए लोगों को मौत के घाट उतार देता है। लेकिन तभी इस मूवी में एक रहस्यमय बूढ़े आदमी की एंट्री होती है। जो आते ही पूरी कहानी को बदल देता है। इसमें ऋषभ शेट्टी की भूमिका एक ऐसे व्यक्ति की है, जो कि, अपने ही गांव को बचाने में लगा हुआ है। फिल्म में जबरदस्त ग्राफिक्स और एनिमेशन दिया गया है। इसे देखने के बाद लोगों को राजा-महाराजाओं की लाइफ के साथ संघर्ष दिखेगा। इस फिल्म में प्रमुख भूमिका ऋषभ शेट्टी, जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार निभा रहे हैं।
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चेप्टर 1’ क्या ‘पुष्पा 2 द रुल’, ‘बाहुबली 2’ और ‘दे कॉल हिम ओजी’ फिल्मों को दे पाएगी टक्कर
ऋषभ शेट्टी की कांतारा चेप्टर 1 लगभग 125 करोड़ के बजट से तैयार की गई है। इस फिल्म की ऑपनिंग डे पर काफी तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ समय से पुष्पा 2 द रुल, बाहुबली 2 और ‘दे कॉल हिम ओजी’ जैसी साउथ फिल्में तहलका मचा रही हैं। ऐसे में ये फिल्म इन सुपरहिट मास्टरपीस फिल्मों को टक्कर दे पाती है या नहीं इसका बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा।
Kantara: Chapter 1 का कलेक्शन कितना हुआ?
ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन एडवांसस बुकिंग से 14.22 करोड़ के आस-पास कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि, दशहरे पर ये मूवी कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ सकता है।
कांतारा चैप्टर 1 की बुकिंग कहां से करें?
ऋषभ शेट्टी की फिल्म को आप लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही बुक कर सकते हैं। बुक माय शो से इसकी बुकिंग हो सकती है। इस फिल्म को 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर सिनेमा घरों में पेश किया गया है।