Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 विजेता करणवीर मेहरा जो पहले ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 को अपने नाम कर चुके हैं। वहीं इस सब के बीच कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में विवियन डीसेना को मात देकर Karan Veer Mehra एक बार फिर Bigg Boss 18 की ट्रॉफी के साथ 50 लख रुपए की इनाम राशि भी जीत चुके हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि आखिरकार करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 की पुरस्कार राशि को कहां खर्च करने वाले हैं। यह निश्चित तौर पर उनके फैंस को खुश कर देने के लिए काफी है क्योंकि इससे करणवीर की दरियादिली सामने आ रही है। फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
फिल्हाल Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra नहीं लिए हैं Khatron Ke Khiladi के भी पैसे
दरअसल मिड डे के साथ बातचीत में करणवीर मेहरा ने इस बारे में अपनी पूरी प्लानिंग पर बातचीत करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि वह बिग बॉस 18 के 50 लाख रुपए की प्राइज मनी का इस्तेमाल अपने स्टाफ के बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर करने वाले हैं। इस बारे में बातचीत करते हुए Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra ने कहा, “मैंने अभी तक खतरों के खिलाड़ी के पैसे नहीं लिए हैं लेकिन मैं अपने स्टाफ के बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे देने की योजना पहले से बना रहा हूं और इसके बारे में मैं सोच भी रहा हूं।”
कहां इस्तेमाल करेंगे Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra प्राइज मनी
दरअसल बिग बॉस 18 विनर ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह पहले ही स्टाफ के बच्चों को पढ़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वे ऐसा करते आए हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जो आगे पढ़ना चाहते हैं। करणवीर मेहरा ने कहा कि “ऐसे में मैं उनकी पढ़ाई के खर्च को उठाना चाहता हूं ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। यह मैं अपने लिए करने वाला हूं।”
Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra को लेकर क्या कह रहे यूजर्स
@biggbosstak से जब इस खबर को शेयर किया गया तो फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और करणवीर मेहरा की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। बिग बॉस 18 विनर लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हुए तो ऐसे में फैंस का कहना है कि इसलिए तुम ट्रॉफी को डिजर्व करते थे तुम रियल हीरो हो तो कुछ ऐसे भी हैं जो इसे सिर्फ सिंपैथी कार्ड कह रहे हैं।
Bigg Boss 18 खत्म होने के बाद भी फिलहाल कुछ कंटेस्टेंट लगातार चर्चा में बने हुए हैं और इन्हीं में से Karan Veer Mehra, रजत दलाल और विवियन डीसेना का नाम शुमार है जो जीत के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।