मंगलवार, नवम्बर 4, 2025
होममनोरंजनKartik Aaryan के लिए खास है 'नागजिला' फिल्म, करण जौहर की मौजूदगी...

Kartik Aaryan के लिए खास है ‘नागजिला’ फिल्म, करण जौहर की मौजूदगी में शूटिंग शुरू करने से किया ये काम, देखें झलक

Date:

Related stories

Kartik Aaryan: नाग की दुनिया में कहर बरपाने के लिए इस बार कोई नागिन नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री में धाक जमाने के लिए आ रहे हैं। उनकी फिल्म नागजिला को लेकर लगातार चर्चा जारी है और इस सब के बीच शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसकी जानकारी के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। यह निश्चित तौर पर कार्तिक आर्यन के फैंस के दिमाग को हिला देने के लिए काफी है। नाग की दुनिया में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो चुकी है और ऐसे में शूटिंग की शुरुआत कुछ इस तरह हुई है।

नागों वाली पिक्चर दिखाने के लिए आए Kartik Aaryan

इंसानों वाली पिक्चर तो बहुत देख ली अब देखो नागों वाली पिक्चर और उसके साथ नागजिला की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें कार्तिक आर्यन अपने भयावह अवतार से तबाही मचाने वाले हैं। इच्छाधारी नाग बनकर कार्तिक आर्यन आखिर क्या धमाका करेंगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है लेकिन इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। 2026 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। एक बड़े स्केल की एंटरटेनर फिल्म इसे बताया जा रहा है जिसमें फेंटेसी, लोक कथाएं के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलने वाला है जो निश्चित तौर पर फैंस को पसंद आ सकती है।

करण जौहर के साथ क्या धमाका करेंगे इस बार नागजिला में कार्तिक आर्यन

वीडियो में कार्तिक आर्यन भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ शूटिंग की शुरुआत की है जहां करण जौहर भी मौजूद दिखे। कार्तिक की नागजिला फिल्म को लेकर धर्मा प्रोडक्शन और महावीर जैन फिल्म ने हाथ मिलाकर प्रोड्यूजिंग का काम किया है। वहीं यह मृग दीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनने वाली हैं जो 14 अगस्त 2026 को स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर जारी होगी। नाग पंचमी से पहले फैंस के लिए इच्छाधारी नाग बनाकर जबरदस्त तोहफा लेकर आने वाले हैं। कार्तिक आर्यन फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा देने के लिए काफी है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन एक के बाद एक फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। जहां क्रिसमस के मौके पर कार्तिक और अनन्या पांडे की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मैं दिखाई देंगी। इसके अलावा श्रीलीला के साथ भी उनकी एक रोमांटिक फिल्म लाइनअप है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories