Kaun Banega Crorepati 17: पिछले कई सीजन से अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। क्विज रियलिटी शो के इस सीजन में इशित भट्ट नाम का एक लड़का सनसनी मचा रहा है जो पांचवी क्लास का पढ़ने वाला है। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो इस लड़के का वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग उनके माता पिता पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल इस बच्चे को कौन बनेगा करोड़पति 17 में देखा गया जहां वह अमिताभ बच्चन के साथ मुखर होकर बात करता हुआ दिखा लेकिन उसके ओवर कॉन्फिडेंस के चक्कर में जीते हुए पैसे को भी हुआ हार जाता है। वीडियो देखकर लोग बिफरे नजर आ रहे हैं।
बच्चे ने Kaun Banega Crorepati 17 का किया इस तरह अपमान
कौन बनेगा करोड़पति 17 के इस वीडियो की बात करें तो लड़का आते ही कहता है कि “मैं बहुत एक्साइटेड हूं लेकिन आप मुझे ये रूल बताने मत बैठ जाना क्योंकि मुझे सब पता है।” यहां बच्चा अमिताभ बच्चन के ऑप्शन बोलने का भी इंतजार नहीं करता है और वह जवाब दे देता है। अमिताभ बच्चन को बार-बार टोकता है और 25000 के सवाल का गलत जवाब देकर जीते हुए पैसे को भी खो लेता है। अमिताभ इस वीडियो में अंत में बच्चे को कहते हैं कि आत्मविश्वास कभी कभी विनम्रता भूलने पर मजबूर कर देता है। उसके साथ ही मजे लेते हैं कि आप ही सिर्फ होशियार नहीं है यह भी होशियार है जब वह सवाल का जवाब नहीं दे पाता है।
अमिताभ बच्चन के सामने मुखर हुआ बच्चा तो भड़के पैरेंट्स पर यूजर्स
वहीं अमिताभ बच्चन के इस कौन बनेगा करोड़पति 17 के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा, “बच्चे को नहीं बल्कि इस बच्चे के माता-पिता को थप्पड़ मारने का मन कर रहा है।” लोग बच्चे की बदतमीजी और पेरेंटिंग पर सवाल उठाकर इरिटेटिंग बताया है और बच्चा को बदतमीज कहा है। एक यूजर ने कहा यह बच्चा बड़ा होकर कांड करेगा तो एक ने लिखा ओवर कॉन्फिडेंस हमेशा मारता है। एक ने लिखा क्या बदतमीज बच्चा है ऐसी परवरिश पर मां-बाप को फटकार लगा रहे हैं। बाकी यूजर्स भी पेरेंटिंग पर सवाल उठाते हुए नजर आए हैं।