Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनKesari Veer: Legend Of Somnath से Suniel Shetty सहित ये सितारे लेकर...

Kesari Veer: Legend Of Somnath से Suniel Shetty सहित ये सितारे लेकर आ रहे गुमनाम योद्धा की कहानी, जानें फैंस के लिए क्या है खुशखबरी

Date:

Related stories

Kesari Veer: Legend Of Somnath: सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली के साथ विवेक ओबेरॉय केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। ऐसे में मेकर्स की तरफ से 11 फरवरी को एक जबरदस्त तोहफा मिला है।nदरअसल इस फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज किया गया है जो निश्चित तौर पर आपके रूह को कंपा देने के लिए काफी है। जहां आग की लपटों के बीच वीर योद्धा को दिखाया गया है। इसके साथ ही केसरी वीर की रिलीज तारीख के साथ-साथ टीचर जारी होने की तारीख भी बताई गई है। निश्चित तौर पर वेलेंटाइन वीक में फैंस के लिए स्पेशल तोहफा है।

Kesari Veer: Legend Of Somnath का टीजर कब किया जा रहा रिलीज

Suniel Shetty, सूरज पंचोली और विवेक ओबरॉय की केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ का मोशन पोस्टर जारी किया गया है जिसमें एक वीर की झलक दिखाई देती है। आग की लपटों और हाथ पैर में जंजीर बंधे हुए दिखाई दे रहा है। हाथ में त्रिशूल है जो इस इंटेंस मोशन पोस्टर को और भी एक्साइटेड बनाने के लिए काफी है। इस मोशन पोस्टर के साथ है इस बात की जानकारी दी गई है कि आखिर यह फिल्म कब रिलीज हो रही है और कब इसका टीजर जारी किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक केसरी वीर का टीजर 13 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाला है।

क्या है Suniel Shetty की Kesari Veer: Legend Of Somnath में खास

केसरी वीर लीजेंड ऑफ़ सोमनाथ को लेकर अगर बात करें तो यह फिल्म 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा करने वाले उन गुमनाम योद्धाओं को श्रद्धांजलि है जो आज धूमिल हो चुके हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर Kesari Veer: Legend Of Somnath के जरिए लोग इस कहानी से रूबरू हो पाएंगे। फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है जिसमें सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली, विवेक ओबरॉय और आकांक्षा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म कानू चौहान द्वारा निर्मित है तो प्रिंस धीमन द्वारा निर्देशित है। इस कहानी को देखने के लिए निश्चित तौर पर लोगों को इंतजार रहने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories