Khushboo Patani: दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में होती है और इस सबके बीच अनिरुद्धाचार्य को लेकर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली। उनके एक बयान पर उनकी फजीहत करती हुई देखी लेकिन इस सबके बीच कई रिपोर्ट में Aniruddhacharya के साथ-साथ प्रेमानंद जी महाराज का नाम भी घसीटा गया जिस पर Khushboo Patani का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस पर अपनी सच्चाई बताती दिखी और फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों को आगाह करती हुई दिखी। आइए जानते हैं अनिरुद्धाचार्य महाराज को फॉलो करने वाले लोगों को आखिर क्यों खुशबू पटानी ने नामर्द कहा।
Khushboo Patani का क्यों फूटा अनिरुद्धाचार्य पर गुस्सा
दरअसल खुशबू पटानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें Aniruddhacharya को लेकर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली थी। वीडियो में अनिरुद्धाचार्य यह कहते हुए नजर आते हैं कि “लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को जो चार-पांच जगह मुंह मार के आती है।” इस कमेंट को सुनने के बाद Khushboo Patani चुप नहीं रही और उन्होंने कहा अगर यह मेरे सामने होता तो मैं इसे समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है। यह राष्ट्र विरोधी है आपको ऐसे अव्वल बदमाशों का समर्थन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। वे सभी लोग नामर्द हैं जो इन्हें फॉलो करते हैं।
लड़कियां जो लिव इन में रहती है मुंह मार के आती है उसने ऐसा क्यों बोला। लड़के जो लिव इन में रहते हैं वह मुंह मारते हैं ऐसा क्यों नहीं बोला। क्या लड़की अकेले रहती है और लिव इन में रहना क्या गलत है भैया दो परिवारों को बर्बाद करने से अच्छा तो यह है कि वह आपसी सहमति से एक साथ रहे।
Aniruddhacharya मामले में Premanand Maharaj Ji को लेकर खुशबू पटानी ने बताई सच्चाई
बवाल तब शुरू हुआ जब Khushboo Patani के नाम पर प्रेमानंद महाराज को घसीटा जा रहा था जिस पर जवाब देते हुए एक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी मुझे मिली है कि गलत नेरेटिव ऑनलाइन जारी किया जा रहा है कि मैंने Premanand Maharaj Ji जी के बारे में कुछ कहा है मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं प्रेमानंद महाराज जी के लिए कोई भी टिप्पणी नहीं की है। मेरा शब्द पूरी तरह से अनिरुद्धाचार्य के लिए था मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते देखना दुख हो रहा है।
संतो और आध्यात्मिक परंपराओं का सम्मान मेरे दिल में
दिशा पटानी की बहन ने आगे कहा कि “संतो और आध्यात्मिक परंपराओं का सम्मान मेरे दिल में गहराई से है लेकिन स्त्री द्वेष का विरोध करना चाहे वह कहीं से भी आए मेरा धर्म भी है और मैं अन्याय के सामने चुप नहीं रहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि झूठ फैलाने वालों से सच हमेशा ऊंचा होता है। मैं सभी से अपील करती हूं कि छेड़छाड़ किए गए वीडियो और गलत जानकारी को फैलाने से बचें नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”