गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनKiara Advani नहीं तो Kriti Sanon सही! क्या Don 3 में Ranveer...

Kiara Advani नहीं तो Kriti Sanon सही! क्या Don 3 में Ranveer Singh का सामना करने के लिए तैयार है परम सुंदरी, जानें अपडेट

Date:

Related stories

Kriti Sanon: कियारा आडवाणी की प्रेगनेंसी के बाद यह खबरें आने लगी कि वह रणवीर सिंह के साथ फरहान अख्तर की डॉन 3 में नजर नहीं आने वाली है। जहां मेकर्स पहले Kiara Advani को ऑफीशियली लेडी डॉन के तौर पर अनाउंस कर चुके थे तो वहीं अब Don 3 के लिए नई एक्ट्रेस कृति सेनन को बताया जा रहा है। हालांकि इस सब रयूमर्स को हवा तब मिली जब बीते दिन उन्हें उनके बहन नूपुर सेनन के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान पैप्स ने उन्हें लेडी डॉन कहकर बुलाया तो उनके रिएक्शन वायरल हो गए। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

क्या Ranveer Singh के अपोजिट डॉन 3 पर Kriti Sanon का कब्जा

इंस्टाग्राम से वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृति सेनन ब्लू ड्रेस में नजर आ रही है और इस दौरान पैप्स उन्हें पोस्ट देने के लिए रुकने को कहते हैं। वे कहते हैं Don 3 और फिर लेडी डॉन रुकिए ना। इस वीडियो ने अब इंटरनेट पर आग लगा दी है। Kriti Sanon जिस तरह से ब्लश कर रही है और स्माइल कर रही है यह डॉन 3 को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है। ब्लू स्लीवलेस ड्रेस में कृति बिना कुछ रेस्पॉन्ड किए चली जाती है लेकिन उनके चेहरे का एक्सप्रेशन देख लोग यह मान बैठे हैं।

Kriti Sanon के चेहरे के एक्सप्रेशन को देख Don 3 को लेकर अटकलें तेज

वीडियो में पैप्स कृति सेनन से यह कहते हुए नजर आते हैं, “कीर्ति जी डॉन 3, लेडी डॉन रुकिए ना लेडी डॉन।” वहीं इस वीडियो को देखकर यूजर्स यह मान बैठे हैं कि Don 3 में Kriti Sanon और Ranveer Singh की जोड़ी नजर आने वाली है। हालांकि इस बारे में फिलहाल मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है लेकिन वीडियो देखकर यूजर्स कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया और एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे हैं। अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो ऑफिशल पुष्टि के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल लोगों के बीच परम सुंदरी चर्चा में आ गई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories