L2: Empuraan: Mohanlal की मलयालम फिल्म एल2: एम्पुरान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां पहले फिल्म के कई सींस पर कैंची चलाई गई। वहीं अब ED यानी प्रवर्तन निदेशालय भी फिल्म के एक लोकप्रिय चेहरे पर अपना शिकंजा कस चुकी है। हम बात कर रहे हैं गोकुलम गोपालन की जिन पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले को लेकर ED का रेड पड़ा है। L2: Empuraan के निर्माता के तौर पर लिस्ट में यह नाम भी शामिल था। ऐसे में जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल की फिल्म का हाल बेहाल है। वहीं दूसरी तरफ प्रोड्यूसर की भी मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है।
क्या है Mohanlal की एल2: एम्पुरान प्रोड्यूसर Gokulam Gopalam पर आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु और केरल में गोकुलम चिट फंड के परिसरों की तलाश के दौरान L2: Empuraan Producer गोकुलम गोपालन के कार्यालय पर भी छापा मारा है। कहा जा रहा है कि Gokulam Gopalam से ED की 2 साल पहले भी अवैध वित्तीय लेनदेन को लेकर पूछताछ हो चुकी है। इसके बाद चिट फंड धोखाधड़ी के आरोपी को लेकर जांच शुरू की थी। आरोप लगाया जा रहा है कि गोकुलम गोपालन चिट फंड लेनदेन की आड़ में कानून का उल्लंघन कर चुके हैं। अब चेन्नई के कोडम्बक्कम में मोहनलाल की L2:एम्पुरान के प्रोड्यूसर के वित्तीय संस्थान के मुख्यालय पर छापेमारी की गई है।
गोकुलम गोपालन की L2: Empuraan पर पहले ही लगा है ग्रहण
ED की तरफ से निश्चित तौर पर Mohanlal की एल2: एम्पुरान प्रोड्यूसर Gokulam Gopalam को झटका मिला है। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में फिल्म के कई सीन को काटे गए और उस पर कैंची चलाई गई क्योंकि आरोप लगाया गया कि गुजरात दंगे को तोड़ मरोड़ कर फिल्म में दिखाया गया है। इस सबके बीच फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा था। बीते दिन गुरुवार को फिल्म की कमाई 4 करोड़ के आसपास भी नहीं रह गई है। अब ऐसे में आगे मोहनलाल की L2: Empuraan किस तरह खुद को जमा कर रख पाती है यह देखना दिलचस्प है।