Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स 3 से एक और रोमांचक प्रोमो वीडियो जारी किया गया जो आने वाले एपिसोड को लेकर आपकी ना सिर्फ बेकरारी बढ़ाएगी बल्कि आपके चहेते के लव लाइफ का भी खुलासा करने के लिए काफी है। इस वीडियो ने फैंस को खुश कर दिया है और निश्चित तौर पर उनके चाहने वालों के एल्विश यादव की रिलेशनशिप स्टेटस को दिखाता है। आइए जानते हैं आखिर निया शर्मा के सामने एल्विश यादव ने ऐसा क्या कहा जिसे देखकर आपको भी मजा आ जाएगा। निश्चित तौर पर आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प है जो लाफ्टर शेफ्स 3 के फैंस को हंसाने के लिए काफी है।
निया शर्मा को Laughter Chefs 3 में एल्विश यादव ने दिया ये जवाब
स्प्लिट्सविला X6 की मिस्चीफ निया शर्मा के सामने ईशा मालवीय यह कहते हुए नजर आती है कि यह बहुत अच्छा लड़का है। एल्विश यादव को लेकर निया शर्मा कहती है सिंगल भी है और फिर वह यूट्यूबर से सवाल करती है। लाफ्टर शेफ्स 3 में एल्विश कहते हैं मैं सदा से सिंगल हूं। ऐसे में लाफ्टर शेफ्स में एल्विश यादव ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस तो बता दिया लेकिन क्या वह वाकई सिंगल है या फन सोचने पर मजबूर हो गए हैं क्योंकि अक्सर वह प्यार को लेकर गहराई और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही शादी का जिक्र करते हुए नजर आते हैं।
फाइनल फेस ऑफ से पहले लाफ्टर शेफ्स 3 में रोमांचक तड़का
वहीं लाफ्टर शेफ्स 3 के प्रोमो वीडियो की बात करें तो निया शर्मा सनी लियोन के साथ करण कुंद्रा के शो में आने से हंसी का फव्वारा फूट पड़ा है जहां निया लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 और 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी भागीदारी दिखा चुकी है और सुदेश लहरी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। वही सबके बीच आने वाला एपिसोड और भी धमाकेदार होने वाला है। वही कंटेस्टेंट के बीच फाइनल फेस ऑफ देखने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं जिसकी घोषणा हो चुकी है। चाकू और टीम छुरी में से कौन फाइनल फेस ऑफ तय करता है यह मजेदार होगा।





