Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनLene Ke Dene Web Series On ULLU: Bharti Jha की हॉट अदाओं...

Lene Ke Dene Web Series On ULLU: Bharti Jha की हॉट अदाओं को देख फिसला पति का बॉस, बोल्ड सीन्स को देख चौंधिया जाएगी आंखे

Date:

Related stories

Lene Ke Dene Web Series On ULLU: उल्लू की वेब सीरीज में हमेशा कुछ हटके होता है जो इसे हर बार से अलग बनाता है। इस बार ‘लेने को देने’ वेब सीरीज ऑन उल्लू रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस Web Series में दो कॉम्प्लिकेटेड कपल की कहानी दिखाई गई है जो पीठ पीछे एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं। उन्हें इस बात की खबर नहीं है कि दोनों के पति और पत्नी एक दूसरे से क्लोज हैं। आइए देखते हैं आखिर क्या है ‘लेने के देने’ वेब सीरीज ऑन उल्लू में खास और किन स्टार कास्ट ने इसमें जलवा दिखाया है।

Bharti Jha की Lene Ke Dene Web Series On ULLU में ये स्टार कास्ट दिखा रहे जलवा

Credit- Ullu

‘लेने के देने’ वेब सीरीज ऑन उल्लू की बात करें तो इसके ट्रेलर को जारी करते हुए लिखा गया था इश्क की बिस्सत बिछी जो माहिर थे वो लुट गए जो आंधी थे वो खेल गए।” यह Web Series आज यानी 11 फरवरी को फर्स्ट पार्ट रिलीज किया गया है जिसके दो एपिसोड को आप स्ट्रीम कर सकते हैं। उल्लू प्लेटफार्म पर इसमें निशा के किरदार में भारती झा बोल्डनेस की हदें पार करती नजर आ रही है तो संध्या के किरदार में शुभ दिखाई दे रही है। प्रदीप के किरदार में रवि कोठारी तो सुमित के किरदार में अभिषेक सिंह नजर आए।

Lene Ke Dene Web Series On ULLU की कहानी है काफी बोल्ड

Bharti Jha की ‘लेने के देने’ वेब सीरीज ऑन उल्लू की कहानी की बात करें तो यह दो कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जहां अपनी पत्नी से नाखुश प्रदीप सुमित की पत्नी निशा से नजदीकियां बढ़ाता है। जैसे ही निशा फायदा उठाने लगती है प्रदीप को एक कठिन विकल्प का सामना करना पड़ता है। आखिर क्या होगा इस वेब सीरीज का अंत। क्या इस बात का खुलासा हो पाएगा कि सुमित और प्रदीप एक दूसरे की पत्नी के क्लोज जा चुके हैं। क्या होगा जब यह बड़ा खुलासा दोनों कपल के सामने होगा। इस सब को देखने के लिए आप इस Web Series को स्ट्रीम कर सकते हैं

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories