Priyanka Chopra: देसी से ग्लोबल स्टार बनी प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से बेटी Malti Marie और पति Nick Jonas के साथ जमकर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। फैमिली के साथ Priyanka Chopra काफी समय बिता रही हैं और छुट्टियों की भी अकसर फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स जमकर तारीफ करते हैं। लोगों को परिवार के साथ एक्ट्रेस का हर समय साथ रहना और टाइम बिताना काफी अच्छा लगता है। एक बार फिर से एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मेरी के साथ चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, वो एयरपोर्ट पर बेटी के साथ एक आम इंसान की तरह खेलती दिखीं है। कुछ लोगों को बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये अवतार अच्छा नहीं लगा क्योंकि ग्राउंड स्टाफ के बैग उठाते हुए उनकी बच्ची के सिर पर चोट लगते-लगते बची। अब यही वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Priyanka Chopra ने की बेटी Malti Marie संग मस्ती
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा को बेटी मालती के साथ हैदराबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
Watch Video
इस दौरान उनकी बच्ची बैग पर बैठकर मस्ती कर रही थी। एक्ट्रेस भी बेटी के साथ खेलत हुए दिखी। Priyanka Chopra बिल्कुल एक आम महिला की तरह बेटी के साथ चल ही रही थी। तभी अचानक से ग्राउंड स्टाफ के द्वारा जैसे ही बैग उठाया जाता है वैसे ही मालती के सिर पर लगते-लगते बचता है। इस दौराम एक्ट्रेस अपना हाथ रख लेती है। अब इसी घटना की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्रियंका चोपड़ा के वीडियो पर क्या बोल रहे यूजर्स?
प्रियंका चोपड़ा और मालती के इस वीडियो तो instantbollywood ने हालहि में अपलोड किया है। इस पर 95000 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।एक यूजर लिखता है, ‘मुझे वह तरीका बहुत पसंद है जिससे वह कैमरे का फोकस जानते हुए बच्चे को पलटती है।’ दूसरा लिखता है ‘Only For Camera .. बाद में तो कामवाली ही पकड़ेगी ‘ तीसरा लिखता है, ‘इसका ठीक है ना तो बेटी का चेहरा छिपाती है और ना ही नखरे दिखाती है।’