रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होममनोरंजनLokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 7: क्या है Kalyani...

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 7: क्या है Kalyani Priyadarshan की फिल्म की कहानी जिसने कमाई में गाड़े झंडे, आते ही Mahavatar Narsimha को लगाई पछाड़

Date:

Related stories

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 7: अरुण के निर्देशन में बनने वाले कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म का चैप्टर लोका चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 जानने के बाद निश्चित तौर पर आपके होश उड़ जाएंगे। सुपर हीरो का कमाल देखा जा रहा है। ऐसे में अश्विन कुमार की महावतार नरसिम्हा का क्रेज देखा जा रहा है। निश्चित तौर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 41 की कमाई पर Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 7 का खुमार देखा जा रहा है। कल्याणी की मलयाली फिल्म के निर्माता दुलकर सलमान है। इसमें प्रियदर्शन की बेटी Kalyani Priyadarshan ने कमाल किया है।

लोका चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 देख Mahavatar Narsimha की हुई बोलती बंद

जहां तक बात करें कल्याणी प्रियदर्शन की Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 7 की तो इसने 7.19 करोड रुपए की कमाई की है। जहां मलयालम में 6.3 करोड़ तो तेलुगु में 0.89 करोड रुपए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि मंगलवार से बुधवार की कमाई में 6% की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 46.8 करोड रुपए के आसपास हो चुकी है. सुपर हीरो थ्रिलर को लोगों से कुछ इस कदर प्यार मिल रहा है कि इसके आगे महावतार नरसिम्हा भी पानी मांगती हुई नजर आ रही है।

महावतार नरसिम्हा की मिली Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 7 से पटखनी

यह सच है कि एनिमेटेड फिल्म Mahavatar Narsimha को काफी पसंद किया गया लेकिन 41वें दिन फिल्म की कमाई 0.63 करोड़ रुपए पर आ गई है। कन्नड़ में 0.04 करोड़ तो तेलुगु में 0.19 करोड़, हिंदी में 0.39 करोड़ तो तमिल में 0.1 करोड़ रुपए छापे गए हैं लेकिन इस सब के बावजूद सुपर हीरो की दुनिया के आगे एनिमेटेड फिल्म पस्त होती हुई नजर आ रही है। लोका चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है।

Kalyani Priyadarshan की फिल्म की क्या आप कहानी

लोका चैप्टर 1 चंद्रा की कहानी की बात करें तो यह सुपरहीरो थ्रिलर के बारे में है जिसे जानने के बाद आप भी फिल्म देखने को मजबूर हो जाएंगे। यह कहानी तीन लड़के और उसके पड़ोस में आई लड़की चंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्में में क्या होता है इन चारों की जिंदगी में यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर में जाने की जरूरत पड़ने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories