Love And War Release Date: फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल् लव एंड वॉर लोगों के बीच काफी डिमांड है। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 2026 की शुरुआत में नहीं बल्कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दस्तक दे सकती है। फिलहाल इस बारे में ऑफिशियल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि खास दिन पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर सब ठीक रह तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगले साल लोग इसे इंजॉय कर सकते है। आइए जानते हैं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म स्त्री 2 की राह कैसे चल पड़ी है।
Love And War Release Date से हटके क्या स्त्री 2 की तरह कर पाएगी कमाई
निश्चित तौर पर यह बड़ी बजट की फिल्म का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने से फिल्म इंडस्ट्री पर क्या खास असर देखने को मिलेगा यह देखना दिलचस्प होने वाला है। इससे पहले श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 15 अगस्त 2024 के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने इंडस्ट्री में कमाई से वह छाप छोड़ चुकी है जो माइलस्टोन से कम नहीं है। अब ऐसे में 2 साल के बाद इसी खास दिन पर लव एंड वार रिलीज हो सकती है।
बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है लव एंड वॉर
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक गजब खुमार देखा जा रहा है और यह सच है कि इस बिग बजट फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और बड़ी लव स्टोरी माना जा रहा है। ऐसे में यह बॉक्स ऑफिस पर क्या श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 की तरह धमाका कर पाती है यह देखना खास होने वाला है।
क्या क्लाइमेक्स को लेकर संजय लीला भंसाली की स्पेशल प्लानिंग
गौरतलब है कि पहले लव एंड वॉर रिलीज डेट 20 मार्च 2026 बताई जा रही थी लेकिन अब देश भक्ति के माहौल में सिनेमाघरों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल का जलवा देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि निर्देशक क्लाइमैक्स सीन को इटली में शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं मुंबई में शेड्यूल पूरा होने के बाद इस पर रुख किया जाएगा। इसके साथ लव एंड वॉर रिलीज डेट से परे यह भी कहा जा रहा है कि 125 दिन की शूटिंग हो चुकी है लेकिन अभी भी काफी कुछ रह रहा है इसलिए फिलहाल के लिए रिलीज तारीख आगे बढ़ रही है।






