Loveyapa vs Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 2: कई बार फिल्में रिलीज तो होती है लेकिन दर्शकों से उसे कुछ उस कदर प्यार नहीं मिल पाता है जिसके लिए वह हकदार होती है। कुछ ऐसा ही हाल रहा ‘सनम तेरी कसम’ की जो 2016 में तो रिलीज हुई लेकिन उस समय फैंस से उस कदर प्रतिक्रिया नहीं मिली। अब जब करीब 9 साल के बाद यह फिल्म फिर से सिनेमाघर में आई तो दर्शकों ने इसे भर भर कर प्यार लुटाया है। यही वजह है कि Mawra Hocane की फिल्म का जादू चल गया है। वहीं सामने है Khushi Kapoor जुनैद खान की डेब्यू फिल्म Loveyapa और ऐसे में किसे मिल रहा है फैंस से ज्यादा प्यार, आइए जानते हैं लवयापा vs सनम तेरी कसम री- रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 क्या रहा है।
Loveyapa vs Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 2 में Junaid Khan Khushi Kapoor के सामने देखें मावरा होकेन का क्रेज
हर्षवर्धन राणे और Mawra Hocan की फिल्म सनम तेरी कसम को एक बार फिर से रिलीज किया गया और ऐसे में फिल्म की ओपनिंग कमाई भी शानदार रही है। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक Sanam Teri Kasam Re-release ने पहले दिन पर 4 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब हुई। बात करें सनम तेरी कसम की 2 दिन की तो इसने 9 करोड़ रुपए छाप लिए हैं और सामने खुशी कपूर Junaid Khan की फिल्म लवयापा है। 9 साल पहले सनम तेरी कसम की कुल 9 करोड़ की कमाई हुई थी।
माबरा होकेन से मिली Junaid Khan Khushi Kapoor को मात
Mawra Hocan की फिल्म सनम तेरी कसम री रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से हटके अगर Junaid Khan खुशी कपूर की लवयापा की बात करें तो इसने दूसरे दिन सिर्फ 1.66 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि शुक्रवार की कमाई से ज्यादा उछाल देखने को मिला है लेकिन आगे यह क्या कमाल दिखाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। हालांकि Sanam Teri Kasam Re-release के साथ तकरार में Khushi Kapoor जुनैद खान की हवा निकली पड़ी है लेकिन आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रुख लेती है यह देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग है।