Mardaani 3 Movie Review: रानी मुखर्जी एक बार फिर से अपनी हिट फिल्म ‘मर्दानी’ की फ्रंचाइजी का नया पार्ट ‘मर्दानी 3’ लेकर आयी हैं। 30 जनवरी को फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिव्यू आने लगे हैं। रानी मुखर्जी एक बार फिर से शिवाजी शिवानी रॉय पुलिस अफसर बनकर क्राइम की दुनिया के आतंक से निबटी हुई दिखी हैं। इस बार की स्टोरी भिखारी माफिया की है। ‘मर्दानी 3’ में विलेन का किरदार मल्लिका प्रसाद ने निभाया है। उनके अम्मा किरदार की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। अम्मा कैरेक्टर की क्रूरता की दुनिया धुंरधर के पाकिस्तानी गैंगेस्टर रहमान डकैत से कम नहीं है। इसमें अक्षय खन्ना ने जिस तरह से रियल एक्टिंग की है अम्मा का भी कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला है।
Mardaani 3 Movie Review: ‘रानी मुखर्जी को अपराधियों की धुलाई करते देखना एक अलग ही तरह का आनंद है’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मर्दानी 3 मूवी का रिव्यू Filmy Gautam नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही लिखा है कि, रानी मुखर्जी को अपराधियों की धुलाई करते देखना एक अलग ही तरह का आनंद है।
#Mardaani3 Interval: It’s a joy of different kind to see #RaniMukerji kicking the @$$ of criminals. The balance of restraint and yet hard hitting that she perfectly strikes is worth applauding like always.
The drama is also MOSTLY hard hitting but the punch of the first two…
— Filmy Gautam (@filmygautam) January 30, 2026
संयम और तीखे व्यंग्य का उनका सटीक संतुलन हमेशा की तरह सराहनीय है। इंटरवल से पहले का सस्पेंस भी अनुमान के मुताबिक है। मल्लिका प्रसाद अम्मा खलनायक के रूप में ठीक हैं, लेकिन मर्दानी की दुनिया में उनसे जैसी उम्मीद की जाती है, वैसा असर नहीं दिखा। रोमांच की कमी खल रही है।
ऑडियंस ने मर्दानी 3 को बताया पैसा वसूल फिल्म
एक्स पर Ravi Chaudhary नाम के यूजर ने मर्दानी 3 का रिव्यू देते हुए लिखा, मर्दानी 3 एक दमदार और प्रभावशाली क्राइम ड्रामा है, जिसमें रानी मुखर्जी का शानदार अभिनय देखने को मिलता है।
Just Watched #Mardaani3 REVIEW ⭐⭐⭐/5 RATING
The story is intense and very relevant. It sticks to the core theme of crime and justice and keeps the narrative serious throughout. The plot is simple but emotionally strong and holds your attention till the end.#RaniMukerji… pic.twitter.com/2u5cJrHTlI— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) January 29, 2026
अगर आपको गंभीर और गहन फिल्में पसंद हैं तो इसे जरूर देखें। पैसा वसूल फिल्म।’
‘मर्दानी 3’ की स्टोरी और खूंखार विलेन की क्यों हो रही चर्चा?
मर्दानी 3 के निर्देश अभिराज मीनावाला हैं। वहीं फिल्म के प्रोडयूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी, जानकी बोदीवाला और मल्लिका प्रसाद जैसे बड़े कलाकर हैं। फिल्म एक भिखारी माफिया अम्मा की कहानी है। जिसमें 93 लड़कियां अचानक से गायब होने लगती हैं। जिसके बाद पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय इसकी जाचं में जुट जाती हैं। फिल्म में मुख्य विलेन अम्मा हैं। मल्लिका प्रसाद बेहद क्रूर दिख रही हैं। कुछ लोगों को उनकी क्रूरत धुरंधर के रहमान डकैत की तरह लग सकती है। मूवी में एक्शन , क्राइम और सस्पेंस के साथ बच्चों की तस्करी की हकीकत दिखाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ के आस-पासा है। इसका मुकाबला ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर’ से है।
