Rani Mukerji: फिलहाल रानी मुखर्जी अपनी रिलीज होने वाली फिल्म मर्दानी 3 को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है जो 30 जनवरी को रिलीज हो रही है। हालांकि इस सबके बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उनकी फिल्म रिलीज से पहले विवाद में फंसा दिया है। रेडिट पर वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का खून खौल उठा और उन्हें घर तोड़ने वाली बताने लगे हैं। आखिर पति पत्नी के रिश्ते पर ऐसा क्या कमेंट कर गई रानी मुखर्जी जिसकी वजह से लोग बिफरे हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं। मर्दानी 3 रिलीज से पहले रानी मुखर्जी का इस तरह से बयान देना वाकई शॉकिंग है।
रानी मुखर्जी पति पत्नी के रिश्ते पर क्या बोल करवा ली फजीहत
रेडिट पर रानी मुखर्जी के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया था कि “एक बार फिर अपने अजीबोगरीब बयानों के साथ वापस आई है जिसमें वह यहां सही ठहरा रही है कि पत्नियों का अपने पति पर चिल्लाना ठीक है और एक मंदबुद्धि पत्रकार भी उनका साथ दे रहा है। और और मजाक करती है कि वह घर पर अपने पति के साथ क्या करती है।” जहां वीडियो में रानी मुखर्जी यह कहती हुई नजर आती है कि एक पिता मां पर आवाज उठा रहा है यह नहीं होना चाहिए। मां को अपनी आवाज उठानी चाहिए।
Rani Mukerji का मजाक करना फैंस को नहीं आया पसंद
बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए मर्दानी 3 एक्ट्रेस से जब यह कहा जाता है कि पेंडुलम उस तरफ बहुत ज्यादा चला गया है तो रानी मुखर्जी यह कहते हुए नजर आती है कि “मैं सिर्फ एक लड़के को थप्पड़ मारा था बाकी सारे लड़के मेरे दोस्त थे। यह सच है बस मेरे पति से यह मत पूछना कि घर पर रोज उनके साथ क्या होता है।” इस वीडियो को देखने के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स बिफर उठे हैं। जहां एक यूजर ने कहा कोई रानी और सुनीता के डिबेट कराओ भाई फुल मजा आएगा। एक ने कहा घर तोड़ने वाली इसकी वजह से गोविंद सुनीता को तलाक दे रहा था। एक ने लिखा इस चश्मे को कोई जला दो विजन खराब हो गया है। एक ने कहा क्लासलेस वूमेन। बाकी यूजर्स भी मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
बता दे कि रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 30 जनवरी को रिलीज हो रही है जिसमें उन्हें देखने के लिए फैंस तो एक्साइटेड है लेकिन अब वह नए बवाल में फंसी नजर आ रही है।
