- विज्ञापन -
Homeमनोरंजनवेडिंग एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुईं Mouni Roy, खास अंदाज में पति पर...

वेडिंग एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुईं Mouni Roy, खास अंदाज में पति पर प्यार लुटाती आईं नजर

- Advertisement -spot_img

Mouni Roy Wedding Anniversary: टीवी की नागिन मौनी रॉय और सूरज नांबियार आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं। एक्ट्रेस इस खास दिन को अपने पति के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। मौनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पति पर प्यार लुटाती नजर आईं। सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली मौनी अपने पति के साथ मदिर दर्शन करने पहुंची है। इस बात से तो फैंस वाकिफ होंगे कि मौनी भगवान शिव की भक्त हैं और इस खास दिन पर भी वह भगवान से आशीर्वाद लेने पहुंची। एक्ट्रेस ने तस्वीरें भी शेयर की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

खास मौके पर पति के लिए मौनी ने कही ये बात

इस खास मौके पर पति को एनिवर्सरी विश करते हुए मौनी ने लिखा, “तीर्थव्रतोद्यापन यज्ञकर्म मया सहैव प्रियवयं कुर्या: वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति वाक्यं प्रथमं कुमारी!। पुज्यो यथा स्वौ पितरौ ममापि तथेशभक्तो निजकर्म कुर्या:। वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं द्वितीयम!! जीवनम अवस्थात्रये पालनां कुर्यात। वामांगंयामितदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं तृतीयं!! कुटुम्बसंपालनसर्वकार्य कर्तु प्रतिज्ञां यदि कातं कुर्या:, वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं चतुर्थ:।। स्वसद्यकार्ये व्यहारकर्मण्ये व्यये मामापि मन्‍त्रयेथा, वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रूते वच: पंचमत्र कन्या!! न मेपमानमं सविधे सखीना द्यूतं न वा दुर्व्यसनं भंजश्वेत, वामाम्गमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं च षष्ठम!! परस्त्रियं मातूसमां समीक्ष्य स्नेहं सदा चेन्मयि कान्त कूर्या। वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रूते वच: सप्तमंत्र कन्या!!” मैं आपके साथ जीवन की इस खूबसूरत यात्रा के माध्यम से इन सात प्रतिज्ञाओं को हमेशा निभाऊंगी.. पहली सालगिरह की बधाई।” बता दें कि मौनी ने संस्कृत भाषा में ये प्रतिज्ञाएं लिखीं हैं।

Also Read: इस Web Series से OTT डेब्यू करेंगे Shahid Kapoor, साउथ के दिग्गज कलाकार भी आएंगे नजर

फोटोज में जबरदस्त पोज देती नजर आईं मौनी

इस फोटो की बात करें तो मौनी और सूरज की जोड़ी हमेशा की तरह कमाल की नजर आ रही है। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कढ़ाई वाली साड़ी में कयामत की दिख रही हैं। वहीं, इस दौरान सूरज मैचिंग व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं। फोटो में कपल साथ में जबरदस्त पोज दे रहे हैं। एक फोटो में मौनी सूरज की तरफ प्यार से देखती हुई पोज दे रही हैं वहीं एक फोटो में दोनों मंदिर की सीढ़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं।

Also Read: Carrot Paratha: स्वादिष्ट और पौष्टिक गाजर के परांठे के साथ करें सर्दियों की सुबह की शुरुआत, जानिए क्या है खास Recipe

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

- Advertisement -spot_img
Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img