Mouni Roy बीच लुक से लेकर Disha Patani संग संस्कारी अवतार में लगी कहर, संभलकर देखें समंदर किनारे की 8वीं झलक

Mouni Roy: मौनी रॉय ने दिशा पटानी के साथ स्पेशल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और अपने अलग-अलग अंदाज से फैंस को रूबरू करवाती हुई दिखी। आइए देखते हैं क्या है पोस्ट में खास।

119
Mouni Roy
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Mouni Roy

Mouni Roy: कुछ हीरोइन ऐसी है जो ग्लैमरस लुक को बखूबी फ्लॉन्ट करने के लिए जानी जाती है और इस लिस्ट में मौनी रॉय का नाम टॉप पर शुमार है। वह हर बार सांस को दीवाना बना देती है। वहीं इस सब के बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई झलकियां शेयर करती दिखी है और कहने में कोई शक नहीं है कि उनकी यह तस्वीर फैंस जूम करने पर मजबूर हो गए हैं जहां वह अपनी बेस्टी Disha Patani के साथ भी नजर आ रही है। Mouni Roy के इस लेटेस्ट पोस्ट को देखकर फैंस प्यार लुटाने पर मजबूर हो गए है।

हर तस्वीर में कातिलाना नजर आ रही मौनी रॉय

Mouni Roy की तरफ से शेयर की गई तस्वीर की बात करें तो पहली तस्वीर में वह व्हाइट टॉप और मिनी स्कर्ट को कैरी करती हुई नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह ब्लैक ब्रालेट में दिखी। एक तस्वीर में ब्लैक मिनी ड्रेस में दिशा पटानी के साथ वह ट्विन करती हुई नजर आई। इस दौरान उनका देसी लुक भी काफी खास नजर आया। अपनी बेस्टी Disha Patani के साथ वह खूब एंजॉय करती हुई नजर आई। एक और झलक में वह व्हाइट व्हिच लुक में बवाल दिख रही है। कहने में कोई शक नहीं है कि उनका हर एक अंदाज काफी खूबसूरत है जिसे संभलकर देखने की जरूरत है।

Mouni Roy को दिशा पटानी ने कहा I Love You

एक और झलक की बात करें तो मौनी रॉय समंदर किनारे व्हाइट ब्रॉलेट ड्रेस में बवाल दिख रही है और उनके अंदाज पर लोगों का दिल फिसल गया है। वेस्टर्न से लेकर इंडियन लुक में अलग-अलग झलक देख फैंस दीवाने हो गए हैं। वहीं Disha Patani के साथ की एक तस्वीर भी काफी खास है जहां दोनों काफी क्यूट नजर आ रही है। Mouni Roy माथे पर बिंदी लगाकर संस्कारी अवतार दिखा रही है। इन तस्वीरों को देख दिशा पटानी ने आई लव यू कहा तो फोटोज को 62000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।