Mrunal Thakur Dhanush: लंबे समय से मृणाल ठाकुर और धनुष के रिलेशनशिप को लेकर लोग बातें बनाने में पीछे नहीं हैं। वहीं इस सबके बीच बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था जहां दोनों को मंडप पर दिखाया गया था। हालांकि इस वीडियो को देखकर साफ मालूम चल रहा है कि यह एआई से बनाई गई है जिसे फैंस वायरल कर रहे हैं। इस सब के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो धनुष को लगातार ट्रोल कर रहे हैं और यहां तक लंगूर के हाथ में अंगूर जैसे टिप्पणी करते हुए दिखे हैं। वहीं अब इस पर धनुष के फैंस हेटर्स को फटकार लगाते हुए नजर आए।
Mrunal Thakur Dhanush के मंडप से वायरल वीडियो को देख जूम करने लगे फैंस
View this post on Instagram
दरअसल मृणाल ठाकुर धनुष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें दोनों की जोड़ी शादी के मंडप पर नजर आ रही थी। इस दौरान त्रिशा कृष्णन से लेकर श्रुति हसन, विजय, दुलकर सलमान जैसे बारातियों को भी शादी फंक्शन में एंजॉय करते हुए देखा गया था। इस वीडियो की सच्चाई तुरंत सामने आई और इसे एआई जेनरेटेड बताया जाने लगा। इस सबके बीच रेडिट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वे उन लोगों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं जो धनुष के रंग की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
धनुष और मृणाल ठाकुर में से कौन है ज्यादा सक्सेसफुल
Dhanush and Mrunal • More successful — Dhanush
byu/wtfsaleemsuleman inTeenIndia
रेडिट यूज़र ने लिखा, “धनुष और मृणाल दोनों में से ज्यादा सक्सेसफुल कौन है धनुष। उन्होंने लिखा ज्यादा अमीर कौन है धनुष ज्यादा ग्लोबल पॉपुलर कौन है धनुष। धनुष के पास ज्यादा हिट्स है और धनुष बेहतर एक्टर भी है लेकिन फिर भी लोग क्यों उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि लंगूर के हाथ में अंगूर, अच्छी फसल को कीड़े खा रहे हैं। लोग ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे मृणाल को डेट करना बहुत बड़ी उपलब्धि है सिर्फ इसलिए क्योंकि धनुष सांवले है और मृणाल गोरी है। अगर वे सच में डेट कर रहे हैं तो मृणाल यहां लकी है।” हालांकि कुछ लोग रेडिट यूजर की बात से सहमति जताते हुए नजर आ रहे हैं।
फिलहाल धनुष और मृणाल ठाकुर का रिश्ता एक पहेली बना हुआ है क्योंकि सच्चाई से लोग अवगत नहीं हो पा रहे हैं जहां यह भी दावा किया गया था कि वैलेंटाइन डे के मौके पर 16 फरवरी को वे सात फेरे लेने वाले हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट में इसे निराधार बताया गया।





