सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनMunawar Faruqui करोड़ों का कांड करने के बाद First Copy Season 2...

Munawar Faruqui करोड़ों का कांड करने के बाद First Copy Season 2 को लेकर लौट आए वापस, बवाल वीडियो के साथ लोगों को दिया सरप्राइज

Date:

Related stories

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी की सीरीज फर्स्ट कॉपी को लोगों ने पसंद किया था और यही वजह है कि अब पब्लिक डिमांड पर First Copy Season 2 की घोषणा कर दी गई है। एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज को लेकर फैंस से किस कदर प्यार मिला इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट इतनी जल्दी होने पर फैंस एक्साइटेड हो गए और सीजन 2 की फर्स्ट कॉपी भी मांगने लगे। आइए जानते हैं फैंस ने किस तरह से अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है और यूजर्स इसे लेकर क्रेजी दिखे। फर्स्ट कॉपी को Munawar Faruqui ने खूब प्रमोट किया था। ऐसे में आइए देखते हैं क्या है खास अपडेट।

पब्लिक डिमांड पर फर्स्ट कॉपी लेकर वापस आए मुनव्वर फारुकी

Munawar Faruqui ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “जब पब्लिक की डिमांड हो तो सीजन दो तो आएगा ना। First Copy Season 2 इस साल आ रहा है।” वीडियो में कहा जाता है कि एक फर्स्ट कॉपी को ओरिजिनल प्यार मिला। हम नंबर एक पर ट्रेड करते रहे। क्रिटिक्स के सॉलिड रिव्यू मिले। फैंस ने भी दिल खोल के प्यार दिया तो आगे क्या।”

करोड़ों के धंधे और कांड के बाद क्या करेंगे Munawar Faruqui

फर्स्ट कॉपी सीजन 2 की घोषणा करते हुए मुनव्वर फारुकी चर्चा में आ गए हैं। जहां वह इस वीडियो में वह कहते हुए दिखाई देते हैं कि “कहानी जेल से ही शुरू हुई। पिछली बार 60 रुपये का कैसेट मिक्स करने के बाद जेल ने मुझे वह बना दिया कि बाहर जाकर मैं करोड़ों के धंधे पर बैठ गया। इस बार मैं करोड़ों का कांड करके आया हूं तो सोचो इस बार अगर बाहर निकाला तो मैं क्या करूंगा।”

मुनव्वर फारूकी के फैंस First Copy Season 2 को लेकर बेताब

फर्स्ट कॉपी सीजन 2 को लेकर Munawar Faruqui के फैंस एक्साइटेड हो गए और लोग उन्हें ओरिजिनल कहने लगे।यूजर्स का कहना है कि बवाल आने वाला है। वहीं एक फैन ने लिखा अटेंशन प्लीज देखो डोंगरी का लड़का फिर से आ गया है तबाही मचाने। वहीं इस साल First Copy Season 2 को देखना फैंस के लिए वाकई खास होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories