Naagin 7: नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चाहर चौधरी को रिवील कर दिया गया जिस पर पिछले लंबे समय से बज बरकरार था। बिग बॉस 19 में खुद एकता कपूर ने सलमान खान के सामने दर्शकों को इसकी जानकारी दी लेकिन इस सब के बीच नागिन 7 की कहानी को लेकर करण कुंद्रा पति पत्नी और पंगा के सेट पर बात करते हुए दिखे। इस दौरान एल्विश यादव ने गलती से वीडियो बना ली और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां करण कुंद्रा यह कहते हुए नजर आते हैं कि ईशा पहली नागिन बनेगी।
Naagin 7 और करण कुंद्रा को लेकर क्या है बहस की वजह
टेलीचक्कर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में पूरी जानकारी दी है जहां बताया गया है कि एल्विश यादव के व्लॉग पर कैजुअल टाइमिंग के दौरान नागिन 7 की कहानी के बारे में करण कुंद्रा बात करते हुए दिखे हैं जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया है। फैंस के बीच कहानी लिक को लेकर बात हो रही है लेकिन कुछ लोग करण कुंद्रा के सपोर्ट में है। लोगों का कहना है कि नागिन 7 में क्या होने वाला है इसकी पूरी समझ करण कुंद्रा की बातों से नहीं आ रही है क्योंकि वह बैकग्राउंड में बात कर रहे हैं।
क्या है नागिन 7 की यह रुमर्ड कहानी
जहां तक बात करें करण कुंद्रा के इस वीडियो की तो वह यहां कहते हुए दिखते हैं कि ईशा बनेगी नागिन और इसके बाद वह मर जाती है फिर वह आती है। हालांकि इस दौरान वह चौक जाते हैं जब उन्हें यह पता चलता है कि एल्विश यादव ने इसे रिकॉर्ड कर लिया है। इसके बाद लोग यह मान बैठे कि पहली नागिन कोई और नहीं बल्कि ईशा सिंह हो सकती है जिसकी मौत के बाद प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में दिखेंगी।
फिलहाल इस बारे में मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है और अफवाहों का सिलसिला जारी है जहां कुछ लोगों का कहना है कि यह जानबूझ कर डाला गया है। फिलहाल तो इसका इंतजार करना पड़ेगा कि आखिर प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस को क्या सरप्राइज मिल सकता है।






