Netflix Releases This Week: क्या इस वीकेंड आप भी घर बैठकर नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज और फिल्मों को देखने वाले हैं। अगर हां, तो आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर कई ड्रामे रिलीज होने वाले हैं जिसके लिए सिर्फ आपको स्ट्रीम करने की जरूरत है। कड़ाके की ठंड के बीच अगर आप कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो घर बैठकर इसे इंजॉय कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान Hrithik Roshan के फैंस को भी जबरदस्त तोहफा मिलने वाला है क्योंकि उनकी डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स भी आने वाली है। इसके अलावा आइए नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक में देखते हैं कौन-कौन लिस्ट में है शामिल।
Netflix Releases This Week में The Roshans को करें स्ट्रीम
Credit- Netflix
जहां तक बात करें नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक की तो इसमें ऋतिक रोशन की द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री का नाम भी शुमार है। यह इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। दिलचस्प बात है कि इस डॉक्युमेंट्री में प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, करण जौहर जैसे कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं जो इस डॉक्यूमेंट्री की खासियत है। इसके जरिए आप रोशन फैमिली की विरासत को जान सकेंगे। यह 17 जनवरी को Netflix पर रिलीज होने वाली है।
Netflix Releases This Week में Back In Action भी है शामिल
Credit- Netflix
Jamie Foxx Cameron Diaz का एक्शन कॉमेडी बैक इन एक्शन से धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है और ऐसे में जोड़ी को साथ देखने के लिए आप 17 जनवरी को इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम कर सकते हैं। CIA ऑपरेटिव होने के बावजूद अपनी गुप्त पहचान छुपाने के लिए जद्दोजहद कर रही जोड़ी कैसे जासूसी दुनिया में चली जाती है इसे देखने के लिए आप को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।
XO Kitty Season 2 भी है Netflix Releases This Week लिस्ट में
Credit- Netflix
16 जनवरी को स्ट्रीम होने के लिए तैयार ड्रामे को आप मिस नहीं कर सकते हैं। अगर आपने इसके पहले पार्ट को देख चुके हैं तो किट्टी के किरदार में Anna Cathcart पहले से बड़ी हो गई है। वह कोरिया इंटरनेशनल स्कूल में वापस आ गई है। लव ट्रायंगल और दोस्ती के बीच कंफ्यूजन में जूझ रही किट्टी के सामने अतीत के कई रहस्य भी आने वाला है। ऐसे में किस तरह वह इससे उभर कर सामने आएगी इसे देखने के लिए आपको 16 जनवरी का इंतजार करना पड़ेगा।
With Love Meghan भी है Netflix Releases This Week शामिल
Credit- Netflix
विद लव मेघन 8 एपिसोड की सीरीज में मेघन अपने रियल लाइफ की झलक दिखाती हुई नजर आने वाली है। जहां वह सेलिब्रिटी गेस्ट के साथ भी रूबरू होगी और अपनी लग्जरियस लाइफ के बारे में लोगों को रूबरू करवाने वाली है। ऐसे में आप Netflix सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं। इसके जरिए मेघन लोगों को यह दिखाने की कोशिश करेगी कि कैसे छोटी सी छोटी चीज में आप अपनी खुशी को खोज सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको प्रयास जारी रखना पड़ेगा।
Public Disorder को भी आप कर सकते हैं Netflix Releases This Week में स्ट्रीम
Credit- Netflix
15 जनवरी को रिलीज होने वाले इस मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर ड्रामे को अगर आप नहीं मिस करना चाहते हैं तो इस तारीख को नोट कर ले क्योंकि इसमें सस्पेंस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। ट्रेलर को फैंस से भरपूर मिला और यही वजह है कि इसके लिए भी लोगों के बीच अलग ही क्रेज है। नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं।