Tuesday, January 14, 2025
HomeमनोरंजनNew Year 2025: नए साल को किस तरह सेलिब्रेट कर रहे बॉलीवुड...

New Year 2025: नए साल को किस तरह सेलिब्रेट कर रहे बॉलीवुड स्टार्स! Tripti Dimri से लेकर Mouni Roy की बिकिनी फोटो है चर्चा में

Date:

Related stories

New Year 2025 के जश्न में डूबा देश! CM Yogi, Bhagwant Mann समेत इन मुख्यमंत्रियों ने जारी किया खास संदेश; पढ़ें

New Year 2025: देश नववर्ष की जश्न में डूबा है। सड़कें गुलज़ार हैं। कश्मीर से लेकर श्रीनगर, मनाली, देहरादून, लद्दाख समेत कई हिस्सों में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। लोग न्यू ईयर 2025 के इस क्षण को स्मृतियों में सदा के लिए अमर करना चाहते हैं।

New Year 2025 पर लखनऊ में कोहराम! मां और 4 बहनों के लिए काल बने ‘अरशद’ ने सभी को उतारा मौत के घाट, जानें...

New Year 2025: देश के विभिन्न हिस्सों में आज नववर्ष की धूम है। नववर्ष की शुरुआत के साथ लोग जश्न मनाते हुए मौज-मस्ती कर इस पल को स्मृतियों में अमर करना चाहते हैं। इसी बीच न्यू ईयर 2025 की शुरुआत के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में कोहराम मचा है।

New Year 2025: बैसाखी, जुड़-शीतल और हिंदू नववर्ष! एक नहीं, अनेक न्यू ईयर का गवाह बनती है भारतीय भूमि; सूची देख होगी हैरानी

New Year 2025: अतीत को पीछे छोड़ नए वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। तमाम स्मृतियों का गवाह बन चुका वर्ष 2024 खत्म हो गया और अब आम हो चुकी है न्यू ईयर 2025 की। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में नए साल को लेकर खूब धूम है। लोग अपनी-अपनी सुविधा और सामर्थ्य के अनुसार नया साल मना रहे हैं।

New Year 2025: न्यू ईयर 2025 का खुमार न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सितारों पर भी खूब देखने को मिलता है। किसी ओकेजन को खास बनाने में बॉलीवुड सितारे पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में New Year 2025 को वह कैसे भूल सकते हैं। न्यू ईयर 2025 की शुरुआत से पहले ही कई सितारे हॉलीडे मोड पर ऑन है और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी झलकियां दिखाकर फैंस को खास तोहफा दे रहे हैं। इसमें मौनी रॉय से लेकर तृप्ति डिमरी तक का नाम शुमार है। ऐसे में लिए देखते हैं आखिर New Year 2025 को कैसे सेलिब्रेट कर रहे हैं ये सितारे

New Year 2025 से पहले क्या बॉयफ्रेंड संग है Tripti Dimri

जहां तक बात करें तृप्ति डिमरी के New Year 2025 की तो अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वह चर्चा में है। अफवाहों का दौर लगातार जारी है। कहा जा रहा है कि वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ न्यू ईयर 2025 को साथ मनाने के लिए फिनलैंड गई है। इस दौरान बर्फबारी का लुत्फ उठा रही है। सोशल मीडिया पर Tripti Dimri की लेटेस्ट तस्वीरों ने हलचल मचा दी है और फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

New Year 2025 से पहले देखें Mouni Roy की बिकिनी फोटोज

ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आने वाली मौनी रॉय भी अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रही है जिसमें उन्होंने खुद खुलासा किया था कि वह गोवा में है। न्यू ईयर 2025 से पहले उनका यह पोस्ट सुर्खियों में है। इस दौरान वह अपने पति के साथ नजर आई थी। लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए Mouni Roy रॉय ने कैप्शन में लिखा, “चीयर्स जिंदगी को 2025 तुम्हारे लिए तैयार हूं।”

New Year 2025 से पहले Kareena Kapoor ने इस तरह कहा 2024 को अलविदा

इस लिस्ट में करीना कपूर खान का नाम भी शुमार है जिन्हें लेकर फैंस के बीच लगातार बेचैनी देखी जाती है। उन्होंने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कर न्यू ईयर 2025 के स्वागत करने के लिए तैयार नजर आई। अलग-अलग झलकियां दिखाते हुए करीना कपूर ने 2024 को अलविदा कहा है और उन्होंने लिखा, “रुक नहीं सकते रुकेंगे नहीं साल की आखिरी कुछ सेल्फी मिलते हैं दूसरी तरफ।”

Sara Tendulkar New Year 2025 से पहले यहां कर रही इंजॉय

जहां तक बात करें सेलिब्रिटीज की न्यू ईयर 2025 की इस लिस्ट में सारा तेंदुलकर भी शामिल है जो ऑस्ट्रेलिया में कुछ समय से एंजॉय कर रही हैं। वहां वह हर एक एडवेंचर को ट्राई कर रही हैं जिनकी लगातार झलकियां चर्चा में है और फैंस उन पर प्यार लुटाने में पीछे नहीं है।

New Year 2025 से पहले देखें Shilpa Shetty की झलक

इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी का नाम भी शुमार है जो अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर 2025 को स्वागत करने के लिए तैयार नजर आ रही है। बीते दिन उन्होंने तमाम तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा था, “विंटर वंडरलैंड में आश्चर्य और घूमना।” इस दौरान वह अपने बेटे के साथ एंजॉय करती हुई दिखीं।

Katrina Kaif Vicky Kaushal भी New Year 2025 से पहले हैं वेकेशन मोड पर

लिस्ट में कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल का नाम भी शुमार है जो न्यू ईयर 2025 को सेलिब्रेट करने के लिए निकल चुके हैं और उन्हें एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया था। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे आखिर इस खास दिन को मनाने कहां गए हैं लेकिन लोगों के बीच इंतजार रहेगा कि जब वे अपनी वेकेशन की झलक दिखाते हैं।

बॉलीवुड के लिए सितारे न्यू ईयर 2025 से पहले लगातार चर्चा में बने हुए हैं और फैंस के बीच उनकी फोटोज और खबरें लाइमलाइट में है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories