सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनNikki Tamboli के दिल और दिमाग से दूर नहीं हैं Rise and...

Nikki Tamboli के दिल और दिमाग से दूर नहीं हैं Rise and Fall फेम Arbaz Patel, नॉटी वीडियो देख लोगों ने कहा ‘चार दिन की चांदनी’

Date:

Related stories

Nikki Tamboli: निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल फिलहाल अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं जहां उनका दबदबा तो फिलहाल देखा जा रहा है। इस तक के बीच बाहर उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें मिस करती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर इस बात को जाहिर करते हुए Nikki Tamboli ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ ही कैप्शन में अपने बॉयफ्रेंड को अद्भुत बताती हुई नजर आई। नॉटी वीडियो में दोनों का एक्सप्रेशन इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि वह किस कदर प्यार में हैं। हालांकि लोग मजे लेते हुए इसे चार दिन की चांदनी बताने लगे।

Arbaz Patel के लिए निक्की तंबोली का जुनूनी प्यार

Nikki Tamboli ने राइज एंड फॉल कंटेस्टेंट के साथ एक वीडियो शेयर करती हुई दिखी है जिसमें दोनों मस्ती कर रहे हैं। इस दौरान जब अरबाज पटेल प्यार जताने के लिए आगे बढ़ते हैं तब निक्की तंबोली है खास अंदाज ने किस करती हुई नजर आती है। यह देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की नजरे है जाएंगी जहां वे व्हाइट कलर में ट्विन करते हुए दिखे। उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि दोनों की बॉन्डिंग खास है। हालांकि इसे देखने के बाद लोग ट्रोल कर रहे हैं और यूजर्स का कहना है कि चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात होने वाली है।

राइज एंड फॉल फेम को लेकर Nikki Tamboli ने खुद को कहा लकी

हालांकि इस सबसे हटके Arbaz Patel के लिए निक्की तंबोली ने जो लिखा वह निश्चित तौर पर काफी खास है जो उनके रिश्ते की खूबसूरती को बयां करने के लिए काफी है।उन्होंने कहा, “मैं खुद को खुश में किस्मत मानती हूं कि तुम मेरे साथ हो। आठ अरब लोगों के बीच तुम मुझे मिले ऐसा लगता है जैसे किस्मत ने मुझे तुम्हारे पास पहुंचाया है क्योंकि तुम मेरे लिए कितने परफेक्ट हो। मैं तुम्हें जीतते हुए देखना चाहती हूं। मैं तुम्हें अपने हर सपने को पूरा करते हुए देखना चाहती हूं। तुम भले ही दूर हो लेकिन मेरे दिल और दिमाग में हो आगे बढ़ने और चमकने का समय है अरबाज पटेल।”

Nikki Tamboli के बॉयफ्रेंड Arbaz Patel राइज और फॉल के पेंटहाउस में फिलहाल बेसमेंट के लोगों पर दादागिरी दिखा रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories