Nora Fatehi: जब बात डांस की आती है तो नोरा फतेही का कोई जवाब नहीं है। वह हमेशा अपने डांस से लोगों को चकित करना बखूबी जानती है और ऐसे में फिलहाल अपनी फिल्म बी हैप्पी को लेकर चर्चा में है जिसमें वह अभिषेक बच्चन के साथ नजर आने वाली है। Be Happy का गाना सुल्तान फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और इस पर धमाकेदार डांस से Nora Fatehi भी लोगों को दीवाना बनाने के लिए आ गई है। सोशल मीडिया पर खुद डांस वीडियो शेयर करती नजर आई जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर लोगों की निगाहें अटक जाएगी।
Be Happy सॉन्ग Sultana पर नोरा फतेही की एनर्जी देख दिल थाम लेंगे आप
Nora Fatehi ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सुल्तान प्रभावित करने के लिए डांस मत करो। मेरी बॉलीवुड फिल्म के गाने में रैपिंग बहुत अविश्वसनीय थी।” निश्चित तौर पर बी हैप्पी सॉन्ग Sultana की बात करें तो सुनिधि चौहान हर्ष उपाध्याय के साथ नोरा फतेही की रैपिंग आपका दिल जीत लेने के लिए काफी है। वीडियो में नोरा शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में जिस तरह से डांस कर रही है उसे देख आप झूमने के लिए मजबूर हो जाएंगे और उनकी एनर्जी जानलेवा है। वीडियो देख आपकी नजरें नहीं हटने वाली है।
Be Happy सॉन्ग Sultana डांस से जलवा गिराने में कामयाब हुई Nora Fatehi
नोरा फतेही के इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा क्या बात तो एक ने कहा ऑसम। एक यूजर ने कहा नोरा का कोई जवाब नहीं है तो बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें Nora Fatehi की बी हैप्पी फिल्म की तो यह 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है जिसमें अभिषेक बच्चन भी दिखाई देंगे। वहीं इस सबके बीच नोरा फतेही के सुल्तान सॉन्ग से इस डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है जिसमें वह कातिलाना नजर आ रही है। वह अपने डांस से जलवा गिराने में कामयाब हुई जो फिलहाल चर्चा में है।