Nora Fatehi: बॉलीवुड की मशहूर दीवा नोरा फतेही जो अपने फैंस को डांस से हमेशा दीवाना बनाती है उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लोगों को झटका लगा जब यह खबर आने लगी कि एक सड़क दुर्घटना में एक्ट्रेस की कर कार टक्कर मार दिया गया। हालांकि इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्होंने अपनी हालत फैंस को बताई है और वीडियो पोस्ट किया जिसमें अपने खौफ को बयां करती दिखी। इस दौरान ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वाले लोगों से बचने की सलाह और इसके साथ ही खौफ में आई हसीना ने कहा कि वह जिंदा है।आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
Nora Fatehi ने सड़क दुर्घटना को लेकर जाहिर किया खौफ
वीडियो में नोरा फतेही कहती है कि “दोस्तों, मैं बस आप लोगों को यह बताने आई हूं कि मैं ठीक हूं। हां आज दोपहर में मेरा एक बहुत सीरियस कार एक्सीडेंट हुआ था। एक नशे में धुत आदमी ने मेरी कार को टक्कर मार दी… और टक्कर काफी ज़ोरदार थी। मेरा सिर खिड़की से टकरा गया।” उन्होंने अपने सिर में मामूली चोट का जिक्र किया और कहा कि “असल में, मैं ऐसी कोई नहीं हूं जिसे कभी शराब या ड्रग्स, वीड जैसी किसी भी चीज़ का आइडिया पसंद आया हो, ऐसी कोई भी चीज़ जो आपको अलग तरह की सोच में डाल दे। आपको शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। यह 2025 है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस पर बात भी हो रही है।”
कौन है नोरा फतेही का गुनाहगार जिसने डाली मुसीबत में जान
नोरा फतेही ने आगे कहा कि “मैंने पक्का अपनी ज़िंदगी को अपनी आंखों के सामने से गुज़रते देखा, और मैं किसी के साथ ऐसा नहीं चाहती। मैं जिंदा हूं।” एक्ट्रेस ने अपने खौफ को बयां किया और ऐसे लोगों से सावधान होने के लिए कहा। जहां तक आरोपी की बात करें तो पुलिस के मुताबिक विनय सकपाल जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है उसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऑफिसर्स की माने तो वह उस समय नशे में था जिस पर केस दर्ज किया गया है। तेज गाड़ी चलाने और नशे में होने के सभी चार्ज लगाए गए हैं।
कहां जा रही थी नोरा फतेही
सनबर्न फेस्टिवल इस बार गोवा की बजाय मुंबई में होस्ट किया जा रहा है जो तीन दिन का म्यूजिक इवेंट है। 19 दिसंबर से शुरू हुए इस आयोजन को 21 दिसंबर को खत्म होगा। जहां नोरा फतेही भी अपनी लाइफ परफॉर्मेंस देने के लिए जा रही थी जब उनके साथ यह घटना हुई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तय समय पर उन्होंने अपना परफॉर्मेंस दिया। निश्चित तौर पर इस खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को राहत की सांस दी है।






