Urvashi Rautela: इन दिनों फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। जिसमें देश और दुनिया के बड़े सेलिब्रेटिज हिस्सा ले रहे हैं और अपने स्टाइल और लुक्स से वाहवाही बटोर रहे हैं। बॉलीवुड की बात करें तो यहां पर सबसे ज्यादा सुर्खियां Urvashi Rautela बटोर रही हैं। उनका कलरफुल गाउन और तोता भला कौन भूल सकता है? उर्वशी रौतेला के इस स्टाइल की जमकर चर्चा हो रही है। इंटरनेशनल और नेशनल मीडिया में सिर्फ ये हसीना छाई हुई है। लेकिन इसी फेस्टिवल में एक्ट्रेस ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई हैं। लेकिन आपको बता दें, Cannes Film Festival में सिर्फ उर्वशी ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की ये 2 बड़ी एक्ट्रेसस भी ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी है।
Urvashi Rautela कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुई ऊप्स मूमेंट का शिकार
जब वह ब्लैक कलर का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरी तो लोगों की नजर उनकी फटी ड्रेस पर पड़ी। गले के पास से उर्वशी की ड्रेस में बड़ा सा छेद था।
Watch Video
Video Credit: pinkvilla
उनकी इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। हर तरह उनके फटे हुए कपड़ों की चर्चा हो रही है।
इन एक्ट्रेस को होना पड़ा Cannes Film Festival में बेइज्जत
इस लिस्ट में Bella Hadid और Eva Longoria का नाम शामिल है। इन दोनों हसीनाओं को भी कपड़ों की वजह से काफी बेइज्जत होना पड़ा है।
जब बिना ब्रा के रेड कार्पेट पर पहुंची Eva Longoria
मॉडल और एक्ट्रेस Eva Longoria साल 2023 के Cannes Film Festival में ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई थी।
वो यहां पर बिना ब्रा पहनकर ही पहुंच गई थीं। इस दौरान उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का नेट गाउन पहना हुआ था। इस खूबसूरत सेलिब्रेटी को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।
Bella Hadid ने जब पहनी हद से ज्यादा रिविलिंग ड्रेस
अमेरिकन मॉडल Bella Hadid किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन साल 2016 में उन्होंने कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कुछ ऐसा पहल लिया था।

जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था। दरअसल, उन्होंने लाल रंग का Thigh Slit Gown पहना हुआ था। ये इतना ज्यादा रिवीलिंग था कि, कैमरों की नजर उन पर अटक गई वहीं, ट्रोलर्स की नजर में वो आ गई थीं।