सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनOscars 2025: गहराई और सच्चाई लाने के लिए…' Anuja की सफलता से...

Oscars 2025: गहराई और सच्चाई लाने के लिए…’ Anuja की सफलता से बाग बाग हुई Priyanka Chopra, जानिए लड़कियों को क्या दे रही खास मैसेज

Date:

Related stories

Oscars 2025: ऑस्कर 2025 में जब से Priyanka Chopra की फिल्म अनुजा की एंट्री हुई है सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई देते हुए नहीं थक रहे हैं। एक लड़की की जिंदगी पर आधारित इस कहानी को देखने के बाद आप इमोशनल भी हो जाएंगे। यही वजह है कि अब यह फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड कंपटीशन में शामिल हो गई है। Oscars 2025 में Anuja की एंट्री पर प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज लिखकर फैंस के सामने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने लड़कियों के लिए कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर काफी इंस्पायरिंग है।

Oscars 2025 में आई Anuja तो Priyanka Chopra ने लड़कियों के लिए कहीं ये बात

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुजा के ऑस्कर 2025 में शामिल होने की बात करते हुए लिखा कि “Anuja की टीम को प्यार परिवार और लचीलेपन के सार को पकड़ने और सलाम बालक ट्रस्ट इंडिया के काम और बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व को बहुत ही खूबसूरती से उजागर करने के लिए बहुत-बहुत बधाई खासकर लड़कियों के लिए।”

Priyanka Chopra ने Oscars 2025 में आई Anuja टीम को दी बधाई

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने इस बात की पुष्टि की की हां अनुजा Oscars 2025 में सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नामांकित होने जा रही है अविश्वसनीय इस अद्भुत सम्मान के लिए अकादमी को धन्यवाद। Priyanka Chopra ने आगे लिखा, “मैं अपने अभिनेताओं, सजदा पठान और @ananya_shanbhag_ की अविश्वसनीय प्रतिभा से अभिभूत हूं, उनके शक्तिशाली अभिनय और इन पात्रों में इतनी गहराई और सच्चाई लाने के लिए। purplepebblepictures और मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि हम अपने अद्भुत भागीदारों suchitramattaistudio, @mindykaling, guneet monga और shine.global के साथ इस फिल्म की यात्रा का एक छोटा सा हिस्सा बन रहे हैं। इस तरह की विचारोत्तेजक फिल्मों की साहसी कहानी का समर्थन करने से अधिक गर्व की बात मुझे कुछ नहीं लगती।”

Oscars 2025 में Priyanka Chopra की Anuja की एंट्री भारत के लिए गर्व की बात

बात करें प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की अनुजा की तो यह ऑस्कर 2025 में एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है। दरअसल इस फिल्म में एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका में एक्ट्रेस नजर आ रही है और इसके निर्देशक एडम डे ग्रेव्स हैं। अब यह देखना दिलचस्प है कि Oscars 2025 में Priyanka Chopra की Anuja कहां तक अपनी पहुंच बरकरार रख पाती है। भारत के लिए यह निश्चित तौर पर किसी सम्मान से कम नहीं है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories