Sunday, May 18, 2025
HomeमनोरंजनOTT Releases November: इंतजार खत्म! वरुण-सामंथा की Citadel से लेकर Devara को...

OTT Releases November: इंतजार खत्म! वरुण-सामंथा की Citadel से लेकर Devara को करें स्ट्रीम, फटाफट तारीख कर लें याद

Date:

Related stories

Rekhachithram क्या Pushpa 2 The Rule को OTT पर चटा पाएगी धूल? Asif Ali और Allu Arjun का यहां होगा असली मुकाबला?

Rekhachithram: सिनेमा घरों में तहलका मचाने वाली मलयालम फिल्म...

OTT Releases November: नवंबर की शुरुआत के साथ ही ओटीटी लवर्स को जबरदस्त तोहफ़ा मिलने वाला है और ऐसे में कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जिसके लिए इंतजार कर रहे थे। अब ऐसे में आइए देखते हैं आखिर कौन-कौन है उस लिस्ट में जिससे आपका यह महीना होने वाला है जबरदस्त। निश्चित तौर पर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के फैंस को एक तोहफा मिलने वाला है और वह सिटाडेल हनी बनी को लेकर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ भी रिलीज होने वाली है। आइए देखते हैं यह लिस्ट।

OTT Releases November: Citadel Honey Bunny को एंजॉय करने की बारी

Credit- Prime Video

सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ नवंबर में ही रिलीज होने वाली है। 7 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं फैंसक्योंकि प्राइम वीडियो पर यह सीरीज दस्तक देने के लिए तैयार है जिसमें एक्शन और ड्रामे का जबरदस्त तड़का है।

OTT Releases November: Devara फैंस को मिलने वाला है तोहफा

Credit- Tseries

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ सैफ अली खान का विलेन वाला अंदाज देखने के लिए क्या आप कर रहे हैं इंतजार। अगर देवरा फिल्म को आपने सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अब ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है।

Mithya: The Dark Chapter को करें OTT Releases November में इंजॉय

Credit- ZEE5

इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मिथ्या (2022) की रिलीज का सिक्वल है जो फिर सौतेली बहनों जूही और रिया के बीच कहानी है। हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी इसमें एक दूसरे के आमने-सामने है। बहन होने के बावजूद उन दोनों के बीच विश्वास घात और बदले की एक भावना है। पूरी कहानी को देखने के लिए आपको जी 5 पर 1 नवंबर के लिए करना होगा इंतजार।

OTT Releases November में Spellbound का भी है लोगों को इंतजार

Credit- Netflix

इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। विक्की जॉनसन के निर्देशन में बनने वाली एलियन एडवेंचर को देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि यह एक ऐसे दृढ़ निश्चय राजकुमारी की कहानी है जो अपने परिवार और राज्य को बचाने के लिए एक साहसिक खोज पर निकल पड़ती है। इस रहस्यमई कहानी को देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर 22 नवंबर को स्ट्रीम करने की जरूरत है।

Cobra Kai Season 6 भी देगी OTT Releases November में दस्तक

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस कहानी के अंतिम सीजन के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि इस बार रोमांस का लेवल अलग होने वाला है। मार्शल आर्ट ऑक्शन और ड्रामा को देखने के लिए आपको 15 नवंबर तक करना पड़ेगा इंतजार। इस एक्शन कॉमेडी ड्रामा का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है।

Bank under Siege को करें स्ट्रीम

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले इस ड्रामे को को देखने के लिए 8 नवंबर 2024 का करना होगा इंतजार। क्राइम और थ्रिलर से भरपूर यह कहानी 1981 में बार्सिलोना में हुई डकैती पर आधारित है जिसने स्पेन को 37 घंटे तक परेशान रखा था। इस दौरान 11 नाका पोस्ट लोगों ने बैंक में 200 से ज्यादा लोगों को होस्टेस बना लिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories