OTT Releases This Week: ओटीटी रिलीज थिस वीक की बात करें तो इस बार एक बार फिर से फैंस को कई शानदार कहानियां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलने वाली है। निश्चित तौर पर घर बैठे सीरीज और फिल्मों को एंजॉय करने वाले लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में दिसंबर की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है। रश्मिका मंदाना के फैंस की चांदी होने वाली है क्योंकि घर बैठे आप उनकी रोमांचक कहानियों को एंजॉय कर सकते हैं। अगर सिनेमाघर में आपने इसे मिस कर दिया है तो अब घर बैठे वीकेंड को रोमांचक बना सकते हैं। आइए जानते हैं लिस्ट में।
थामा से रोमांचक बनाएं ओटीटी रिलीज थिस वीक
Credit- Maddock Films
जहां तक बात करें थामा की तो यह आलोक गोयल के इर्द गिर्द घूमती है। सुपर नेचुरल फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आ रही है। हॉरर कॉमेडी फिल्म दिनेश विजन द्वारा बनाई गई है जो स्त्री जैसी फिल्मों से तबाही मचा चुके हैं। फिल्म ने सिनेमाघर में अच्छी प्रतिक्रिया दी और ओटीटी पर लोग किस कदर प्यार लुटाते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। प्राइम वीडियो पर 2 दिसंबर को यह रिलीज हो चुकी है।
द गर्लफ्रेंड OTT Releases This Week में करें एंजॉय
रश्मिका मंदाना भूमा देवी के किरदार में नजर आने वाली है जो परफेक्ट रिलेशनशिप की खोज में होती है लेकिन उसकी मुलाकात एक ऐसे शख्स होती है जो कंट्रोलिंग और गुस्से वाला होता है। ऐसे में वह अपनी जिंदगी को किस तरह से दोबारा शुरू करती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
माय सीक्रेट सांता को करें घर बैठे एंजॉय
क्रिसमस से पहले द सीक्रेट सांता को नेटफ्लिक्स पर आप स्ट्रीम कर सकते हैं। 3 दिसंबर को यह स्ट्रीम की जा चुकी है जो निश्चित तौर पर आपके दिल को छू लेगी। एक बेटी के लिए मां की जॉब ढूंढने की जद्दोजहद दिखाई जाती है जिसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। क्रिसमस से पहले आप दिल छू लेने वाली स्टोरी को घर बैठे देख सकते हैं।
स्टीफन से ओटीटी रिलीज दिस वीक को बनाएं शानदार
नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर को क्राईम थ्रिलर कहानी स्टीफन रिलीज हो चुकी है जो एक ऐसे शख्स के आसपास घूमती है जो थाने में जाने के बाद एक के बाद एक के बाद एक जुर्म को कबूलता है। एक के बाद एक मानसिक परतें खुलती है। घर बैठे सस्पेंस से भरपूर इस कहानी को आप इंजॉय कर सकते हैं।
द ग्रेट प्री वेडिंग शो को करें एंजॉय
Zee5 पर 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस कहानी को आप इंजॉय कर सकते हैं जहां एक छोटे शहर के फोटोग्राफर की जिंदगी बदल जाती है जब वह एक हाई प्रोफाइल शादी में प्री वेडिंग शूट के लिए जाता है। इस दिल छू लेने वाली कहानी के लिए भी लोगों को लंबे समय से इंतजार था।






