Parag Tyagi: शेफाली जरीवाला की मौत हो चुकी है लेकिन पराग त्यागी उन्हें भूलने का नाम नहीं ले रहे हैं और भूले भी क्यों जब उनकी दुनिया ही अपनी पत्नी के घूमती थी। 2014 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल के बच्चे भले ही ना हो लेकिन उन्होंने सिंबा यानी अपने पेट डॉग को किसी बेटे से कम नहीं माना। यही वजह है कि Shefali Jariwala की मौत के बाद Simba हर एक रस्म निभा रहा है जो एक मां के लिए बेटा निभाता है। इस बात की झलकियां खुद Parag Tyagi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को दिखाई है और उन सभी लोगों को फटकार लगाई है जो सिंबा को लेकर अफवाहें फैला रहे थे।
Shefali Jariwala की मौत के बाद पराग त्यागी का फूटा किस पर गुस्सा
Parag Tyagi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिखे जहां वह Simba के साथ गरीबों के बीच नजर आ रहे हैं। वह गरीबों की मदद कर रहे हैं। इस दौरान सिंबा और पराग त्यागी गरीबों से आशीर्वाद लेते हुए नजर आए। इन झलकियों को शेयर करते हुए पराग त्यागी ने लिखा, “सिंबा बहुत खुश है और अपनी मां के लिए एक बेटे द्वारा की जाने वाली सभी रस्में निभा रहा है। यह वीडियो उन सभी अद्भुत लोगों के लिए है जो हमारे बच्चे सिंबा के बारे में वास्तव में चिंतित थे क्योंकि कुछ निर्दय लोग हमारे बच्चे सिंबा के स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरें फैला रहे थे ताकि कुछ लाइक और व्यूज मिल सके।”
Parag Tyagi को खुश देख क्या कह रहे लोगों

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद Simba उनके लिए रस्में करते हुए नजर आ रहा है और ऐसे में उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए दिखे जो वास्तव में सिंबा के बारे में चिंतित हैं और पराग ने आगे लिखा, “भगवान आप सभी का भला करें।” इस पोस्ट को 170000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो वही इसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा ऐसे ही खुश रहा करो मायूस ना हो वह आपको खुश देखेगी तो वह भी खुश होगी। वहीं पराग त्यागी के चेहरे पर स्माइल देखकर लोग उन्हें सांत्वना देते हुए दिखे हैं।