मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होममनोरंजनParineeti Chopra ने राघव चड्ढा को कहा 'प्रेरणा', जन्मदिन पर लंबे-चौड़े बधाई...

Parineeti Chopra ने राघव चड्ढा को कहा ‘प्रेरणा’, जन्मदिन पर लंबे-चौड़े बधाई पोस्ट में बोली ‘मेरी जिंदगी की वजह…’

Date:

Related stories

Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने हर एक सोशल मीडिया अपीरियंस को लेकर चर्चा में होते हैं। इस तक बीच आप नेता के जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा उन पर प्यार लुटाती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर अपनी अनसीन तस्वीरों की झलक दिखाकर अपने पति को लेकर उन्होंने जो कहा वह उनके बीच की बॉन्डिंग और प्यार को दिखाने के लिए काफी है। लंबे चौड़े नोट को लिखकर उन्होंने अपने पति को जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी राघव चड्ढा को अपनी शुभकामनाएं भेजी है।

राघव चड्ढा के लिए Parineeti Chopra ने किया इमोशनल बर्थडे पोस्ट

परिणीति चोपड़ा ने पति के साथ फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, “जब मुझे लगा कि तुम इससे ज्यादा परफेक्ट नहीं हो सकते तो तुम दुनिया के सबसे अच्छे पिता बन गए। मैं हमारी जिंदगी के हर पल तुम्हें देखती हूं। एक परफेक्ट बेटा परफेक्ट पति और परफेक्ट पिता बनते हुए। मैं तुम्हें कड़ी मेहनत करते हुए देखती हूं कभी-कभी बहुत ज्यादा… काम और परिवार को बैलेंस करते हुए तुम मेरी प्रेरणा हो। मेरा घर हो मेरे ऑक्सीजन हो सबसे ज्यादा शानदार इंसान हो। मैं भगवान से लाखों बार पूछती हूं मैंने ऐसा क्या किया जो तुम मुझे मिले मेरी जिंदगी की वजह। जन्मदिन मुबारक हो तुम्हारे बिना नहीं रह सकती राघव चड्ढा।”

परिणीति चोपड़ा पर राघव चड्ढा ने की प्यार की बरसात

वहीं तारीफ देखने के बाद परिणीति चोपड़ा के पोस्ट पर जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने कहा, “थैंक यू मेरी पारु इस साल तुमने मुझे मेरी जिंदगी का सबसे कीमती जन्मदिन का तोहफा दिया है।”

प्रियंका चोपड़ा ने भी भेजा जीजा को खास पैगाम

इस सबसे हटके प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने जीजा राघव चड्ढा को शुभकामनाएं दी है और उन्होंने लिखा हैप्पी बर्थडे राघव चड्ढा। छोटे के साथ आने वाला वाला साल अद्भुत हो, स्वास्थ्यखुशी और न्यू एडवेंचर से भरपूर हो। इसके साथ ही उन्होंने परिणीति चोपड़ा को भी टैग किया।

गौरतलब है कि 11 नवंबर को राघव चड्ढा अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं और ऐसे में परिणीती चोपड़ा के पोस्ट की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories