गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025
होममनोरंजनPawan Singh को देख तेजस्वी प्रकाश से लेकर ईशा सिंह तक हुई...

Pawan Singh को देख तेजस्वी प्रकाश से लेकर ईशा सिंह तक हुई क्लीन बोल्ड, लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 न्यू प्रोमो में दिखा टीआरपी किंग का भौकाल

Date:

Related stories

Pawan Singh: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में इस बार सिर्फ खाना नहीं बल्कि भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का धमाका देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है लेकिन इस सब के बीच शनिवार से पहले पवन सिंह के फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। नए प्रोमो में भोजपुरी पावर स्टार छाए हुए दिखे। लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के इस प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश से लेकर ईशा सिंह तक पवन सिंह की तारीफ करते हुए नजर आए। ऐसे में प्रोमो वीडियो वाकई काफी धमाकेदार है और पवन सिंह खुद को टीआरपी किंग साबित करने में कामयाब रहे हैं।

तेजस्वी प्रकाश के साथ Pawan Singh की मस्ती देख आएगा खूब मजा

पवन सिंह का धमाकेदार तरीके से लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में स्वागत किया जाता है। इस दौरान है तेजस्वी प्रकाश कहती है कि यहां जो भी आए उनमें सबसे बेस्ट आप हो। इस पर पवन सिंह कहते हैं ऐसे मत बोलो नहीं तो जान दे देंगे। तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा कहते हैं, “जान देनी पड़ जाएगी अगर थोड़ी देर और रुकेंगे”। इस पर भोजपुरी पावर स्टार चुप नहीं रहते हैं और कहते हैं चला भी जाएगा तो कोई दिक्कत नहीं है।

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का माहौल किया पवन सिंह ने रंगीन

इस दौरान ईशा मालवीय का भी मजाक उड़ाते हुए पवन सिंह नजर आते हैं तो दूसरी तरफ भोजपुरी पावर स्टार से ईशा सिंह लहसुन काटने के लिए सिखाने कहती हैं जिस पर भोजपुरी स्टार कहते हैं, “हम यहां शो में आए हैं या सब्जी बनाने।” इस दौरान टीआरपी किंग सभी कंटेस्टेंट के साथ मिलकर खाना बनाते हुए नजर आते हैं तो वीडियो वाकई काफी मजेदार है जो देखने के बाद आपकी हंसी के फव्वारे निकल जाएंगे। ऐसे में इतना तो तय है कि आने वाला लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है।

पवन सिंह लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के कंटेस्टेंट के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए भी नजर आते हैं। इस बार छुरी और कांटा टीम में से कौन बाजी जीतता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पावर स्टार का धमाल देखने को मिलने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories