Prabhas: सोशल मीडिया पर रिबल स्टार ट्रेड में रहना बखूबी जानते हैं। इस सब के बीच Prabhas की फिल्म द राजा साब एक बार फिर चर्चा में है। प्रभास की फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और कहा जा रहा है कि मेकर्स फैंस को इंप्रेस करने के लिए बहुत जल्द एक नया लुक लेकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रभास के फैंस पहले ही The Raja Saab को लेकर हर अपडेट जानने के लिए बेताब हैं। जहां यह फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। अब एक बार फिर रिलीज डेट पोस्टपोन होने की खबर चर्चा में है।
क्या संक्रांति पर रिलीज होने वाला है Prabhas का The Raja Saab पोस्टर
पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स में यह बताया है कि मकर संक्रांति के मौके पर द राजा साब से प्रभास का नया लुक सामने आ सकता है। हालांकि इसके मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित तौर पर Prabhas के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होने वाला है क्योंकि पिछले लंबे समय से द राजा साब से हर अपडेट को जानने के लिए फैंस इंतजार में हैं।
क्या टल गई है Prabhas की The Raja Saab
इसके अलावा पिंकविला की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मेकर्स 10 अप्रैल 2025 को इस फिल्म को रिलीज नहीं करने वाले हैं। इसके लिए प्रभास फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। 10 अप्रैल की रिलीज तारीख को फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है। अभी रिलीज के लिए कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है। अगर ऐसा होता है तो मेकर्स की तरफ से बहुत जल्द इसकी अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में Prabhas के अलावा मालविका मोहनन, ऋद्धि कुमार जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। अब ऐसे में आखिर कब तक करना पड़ेगा प्रभास के फैंस को The Raja Saab के लिए इंतजार क्योंकि मेकर्स की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।