गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होममनोरंजनPriya Marathe: सुशांत सिंह राजपूत के बाद टूटा Pavitra Rishta का एक...

Priya Marathe: सुशांत सिंह राजपूत के बाद टूटा Pavitra Rishta का एक और तारा, आखिर क्यों Ankita Lokhande की ऑन स्क्रीन बहन ने दुनिया को कहा अलविदा

Date:

Related stories

Priya Marathe: कुछ शो ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों में बसने के लिए काफी है और ऐसा ही एक नाम पवित्र रिश्ता का है जिनके किरदार ने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। Sushant Singh Rajput यानी मानव ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस सबके बीच Pavitra Rishta के एक और किरदार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिन्होंने अपने फैंस और चाहने वाले को अकेला छोड़कर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई है। हम बात कर रहे हैं वर्षा यानी Priya Marathe की जिनके निधन की खबर निश्चित तौर पर फैंस को शॉक्ड कर देने वाली है।

क्या है पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस Priya Marathe Death की वजह

Ankita Lokhande यानी अर्चना की बहन बनी Priya Marathe के वर्षा किरदार को काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं वह इसके अलावा भी कई सीरियल से अपनी खास पहचान बन चुकी थी लेकिन कहते हैं मौत के आगे किसी की बस नहीं चलती है। यही वजह है कि कैंसर से लंबे समय तक जंग लड़ने वाली प्रिया मराठे दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी है। मराठी और हिंदी टेलीविज़न में अपनी भूमिकाओं के लिए हमेशा खास पहचान बनाने वाली Pavitra Rishta एक्ट्रेस का 38 साल की आयु में ही निधन हो गया।

आखिर कहां हुई प्रिया मराठे की मौत

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे की पवित्र रिश्ता ऑन स्क्रीन बहन का किरदार निभाने वाली Priya Marathe ने 31 अगस्त 2025 की सुबह मुंबई के मीरा रोड स्थित आवास पर अंतिम सांस ली है। वह कई वर्षों से Cancer से जूझ रही थी लेकिन उनके रिकवर होने की खबरें आई थी जिसके बाद वह वर्कफ्रंट और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी। हालांकि कैंसर की वजह से जिंदगी के सामने हार मान गई।

Pavitra Rishta के अलावा बड़े अच्छे लगते हैं में भी प्रिया मराठे को लोगों से खूब प्यार मिला था। वहीं पवित्र रिश्ता सीरियल से एक्ट्रेस की असामयिक मौत इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत ने भी दुनिया को अलविदा कहा था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories