सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन200 मिलियन व्यूज बटोर चुकी हैं इस सॉन्ग से Priyanka Chopra, दीपिका...

200 मिलियन व्यूज बटोर चुकी हैं इस सॉन्ग से Priyanka Chopra, दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर 12 साल बाद बोली ‘निर्णय लेना था कॉम्प्लिकेटेड’

Date:

Related stories

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से फिलहाल दूर है लेकिन उनकी अदाकारी भूलना लोगों के बस की बात नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी कई आईकॉनिक परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। इससे उन्हें याद रखा जाएगा। इसी में से एक है राम चाहे लीला चाहे सॉन्ग जिसमें अपने एक्सप्रेशंस के साथ-साथ डांस से Priyanka Chopra ने सनसनी मचा दी थी। वहीं लगभग 12 साल बाद एक क्लिप को शेयर करते हुए प्रियंका बड़ा खुलासा करती हुई नजर आई । 2013 में प्रियंका चोपड़ा Deepika Padukone की Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela के सॉन्ग राम चाहे लीला में नजर आए थे और इस गाने ने अब तक 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरने में कामयाब रही है।

Priyanka Chopra 2013 की यादें शेयर कर हुई भावुक

200 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरने के बाद प्रियंका चोपड़ा इस गाने को लेकर बात करती हुई दिखी और उन्होंने लिखा, “जब संजय सर इस गाने के साथ मेरे पास आए तो यह कॉम्प्लिकेटेड निर्णय था। उनकी रचनात्मक दिमाग, उनकी पुरानी यादें, अक्सर स्वादिष्ट खाने के साथ कला और संगीत से लेकर बातचीत बीते जमाने की खूबसूरती और साथ ही भविष्य की झलकियां और फिर उन्होंने गाना बजाया। फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं उनकी ही थी। संजय सर के मार्गदर्शन में रवि बर्मन की सिनेमेटोग्राफी निखर उठी। विष्णु देव की कोरियोग्राफी जादुई थी। डांस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए मैं और वह रोज लंच ब्रेक में भी रिहल्सल करते थे इससे बहुत अच्छी यादें ताजा हो जाती है। Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela 2013।”

इस सॉन्ग से प्रियंका चोपड़ा दशकों रखी जाएंगी याद

12 साल बाद Priyanka Chopra ने दीपिका पादुकोण की फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला को लेकर जो कहा वह वाकई शॉकिंग है। इस गाने ने निश्चित तौर पर प्रियंका चोपड़ा को वह पापुलैरिटी दिलाई है जिसकी वह हकदार तो थी लेकिन इस सॉन्ग से उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इसमें उनके डांस से लेकर एक्सप्रेशन और उनकी खूबसूरती से नजर हटा पाना फैंस के लिए आज भी मुश्किल है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories