सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनNick Jonas को पानी में लिटाकर ये क्या करने लगी Priyanka Chopra,...

Nick Jonas को पानी में लिटाकर ये क्या करने लगी Priyanka Chopra, ड्रीमी झलकियों को जूम करने लगे फैंस

Date:

Related stories

Priyanka Chopra: 18 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा ने अपना जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर अपने पति निक जोनस और Malti Marie Chopra Jonas के साथ वेकेशन मोड पर नजर आई। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी झलकियां लोगों को दिखाई है।इस हॉलिडे से Priyanka Chopra ने कई झलकियां लोगों को दिखाई है लेकिन स्लाइड में एक क्लिप पर अटक गई जहां एक्ट्रेस Nick Jonas को पानी में लिटाकर कुछ ऐसा करती हुई दिखी जिसे लोग जूम करने पर मजबूर हो गए हैं। आइए देखते हैं प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट पोस्ट जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

निक जोनस संग रोमांस की हदें पार करती दिखी Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा ने इन झलकियों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सपना अब तक की सबसे अच्छी जन्मदिन यात्रा / गर्मी की छुट्टियों को अलविदा!” पोस्ट की बात करें तो Priyanka Chopra पहली तस्वीर में ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस में नजर आ रही है तो दूसरी तस्वीर में रेड बिकनी में स्टाइल करती हुई दिखी। तीसरी झलक कुछ ऐसी है कि आपकी नजरे नहीं हट पाएगी जहां पानी के बीच वह निक जोनस को लिटाकर उन पर बैठी हुई नजर आ रही है। उनके चेहरे की स्माइल इस बात को भी बयां करने के लिए काफी है कि वह इस पल को किस कदर एंजॉय कर रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा Nick Jonas की एपिक ट्रिप की झलकियां देख आप भी कहेंगे ड्रीमी

वहीं 20 झलक को उन्होंने शेयर किया है जिसमें Priyanka Chopra मालती मेरी चोपड़ा जोनस और निक जोनस के साथ एंजॉय करती हुई दिखी है। कभी पूल साइड बैठकर तो कभी पानी के अंदर मस्ती करती नजर आई। Malti Marie Chopra Jonas भी रेत पर मस्ती में खोई दिखाई दे रही है तो एक्ट्रेस कभी अपने पति के साथ झूला झूलती हुई नजर आ रही है तो कभी ब्रेकफास्ट को एंजॉय करती दिखी है। कहने में कोई शक नहीं है कि प्रियंका चोपड़ा के लिए यह बर्थडे एपिक ट्रिप बना और लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories