Wednesday, March 19, 2025
HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 63: Allu Arjun के...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 63: Allu Arjun के सामने डगमगा उठी Aamir Khan की Dangal, सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद Netflix पर कोहराम जारी

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 63: अल्लू अर्जुन की फिल्म के चर्चे हर तरफ जारी है। हम बात कर रहे हैं पुष्पा 2 द रूल की जो 2 महीने से ज्यादा समय से लगातार सिनेमाघरों में तबाही मचा रही है। वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर छप्पर कमाई के बाद नेटफ्लिक्स पर भी Dangal करने में नहीं चूक रही है। एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही Allu Arjun की पुष्पा 2 के सामने फिलहाल आमिर खान की दंगल ही खड़ी है। अब ऐसे में उन्हें किस तरह धोबी पछाड़ लगती हैं इस पर लोगों की नजरे बनी हुई है। इस सब के बीच पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 63 आपको हैरान कर देगी। आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स के बीच आखिर कितनी रही अल्लू अर्जुन की कमाई।

Aamir Khan की Dangal को मात दे रहे Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 63 का हाल

आमिर खान की दंगल के सामने फिलहाल अल्लू अर्जुन अपना दबदबा बरकरार रखे हुए हैं और हर दिन की कमाई जारी है। जहां Sacnilk रिपोर्ट की माने तो 62वें दिन Pushpa 2 The Rule की कमाई 0.03 करोड़ रुपये हुई थी और 9वें मंगलवार को फिल्म का जादू देखा गया। वहीं पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 63 0.05 करोड़ यानी 5 लाख के करीब बताई जा रही है। हालांकि इसमें थोड़ी फेरबदल की संभावना है। इसके साथ ही Allu Arjun का जलवा जारी है और इसने अब तक भारत में 1234 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है।

Aamir Khan की Dangal को Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 63 के बाद Allu Arjun कब तक दे पाएंगे मात

आमिर खान की Dangal को चीन से खूब प्यार मिला था और यही वजह है कि 2000 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड छापने में कामयाब रही थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी 1800 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में क्या 11 हफ्ते से पहले वर्ल्डवाइड Aamir Khan की दंगल तक पहुंच पाएगी। इस पर लोगों की नजरे बनी हुई है क्योंकि वर्ल्डवाइड 11 हफ्ते तक दंगल ने कमाई की थी। 9वें हफ्ते में आमिर खान की दंगल की सिर्फ 0.19 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। ऐसे में Allu Arjun ने उन्हें पटखनी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन फिलहाल 1900 करोड़ के आसपास है।

Aamir Khan की Dangal से हटके Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 63 के अलावा Allu Arjun का Netflix पर दबदबा

Netflix पर पुष्पा 2 द रूल की बात करें तो अभी तक इस बात की पुष्टि की गई है कि 4 दिन में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 2024 के बाद इसके साथ ही यह तीसरी सबसे बड़ी व्यूज वाली फिल्म बन चुकी है जो सिनेमाघरों के बाद OTT पर डेब्यू की हो। इससे पहले Fighter को 5.9 मिलियन व्यूज मिले थे और Animal को 6.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि आगे आमिर खान की दंगल के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अल्लू अर्जुन क्या धमाल मचाते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories