Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 64: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 64 आखिर क्या रहा। कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन फिर भी Allu Arjun का जलवा अभी भी बरकरार है। ना सिर्फ वर्ल्डवाइड बल्कि भारत में भी फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे अल्लू अर्जुन क्योंकि सामने आमिर खान की Dangal का बड़ा माइलस्टोन है जिसे ध्वस्त करना 8 साल तक किसी भी फिल्म के बस की बात नहीं रही। हालांकि इस सबसे परे Aamir Khan की दंगल को धूल चटाने के लिए Allu Arjun की हर संभव कोशिश जारी है। आइए जानते हैं आखिर कितना रहा Pushpa 2 The Rule बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
Aamir Khan की के सामने Aamir Khan की Dangal को लगी ब्रेक
आमिर खान की दंगल के बाद पुष्पा 2 द रूल ऐसी फिल्म रही है जो इतने लंबे समय तक सिनेमाघरों में राज कर रही है। अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच इसका खुमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब Filmi Carear यूट्यूब चैनल से जारी रिपोर्ट्स की बात करें तो पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 64 की कमाई 6 लाख के आसपास रही है। हालांकि हम इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं और इसमें थोड़ी बहुत फेरबदल की भी संभावना है। जब बात Aamir Khan की Dangal से की तुलना से करें तो निश्चित तौर पर यहां Allu Arjun का पकड़ बरकरार है।
Aamir Khan की Dangal से तकरार और से हटके दुनिया के हर कोणे में Allu Arjun का जलवा बरकरार
आमिर खान की दंगल से टक्कर के बीच Pushpa 2 The Rule से अल्लू अर्जुन नेटफ्लिक्स पर लगातार अपना जलवा बरकरार रखे हैं। ना सिर्फ साउथ बल्कि वेस्ट बंगाल से लेकर भारत के हर कोने में Allu Arjun का खुमार देखा जा रहा है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 का क्रेज दुनिया भर में है और फिल्म ग्लोबल टॉप 10 फिल्म में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। वहीं इंडिया में न जाने कितनी फिल्म 5 दिसंबर के बाद रिलीज हुई लेकिन इस सब को टक्कर देते हुए पुष्पा राज का जादू पहले नंबर पर देखा जा रहा है। न सिर्फ भारत बल्कि 7 देशों में पुष्पा 2 का दबदबा बरकरार है।
जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule की दंगल से तकरार की तो 2000 करोड़ तक कमाने वाली Aamir Khan की Dangal के सामने 1770 करोड रुपए की कमाई कर चुके हैं। वहीं ग्रॉस कलेक्शन 1900 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रहा है। अधिकारिक तौर पर पुष्टि का इंतजार रहेगा।