Home मनोरंजन Raghav Juyal आर्यन खान के साथ काम करने से पहले शाहरुख को...

Raghav Juyal आर्यन खान के साथ काम करने से पहले शाहरुख को भेजना चाहते थे ये मैसेज, क्या किंग खान संग नजर आएगा सबसे बड़ा फैन बॉय

Raghav Juyal: आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आने राघव जुयाल पहले भी शाहरुख खान की तारीफ कर चुके हैं और वह सबसे बड़े फैन बॉय की लिस्ट में शुमार है। आइए जानते हैं राघव जुयाल शाहरुख खान संग किस फिल्म में अपने फेवरेट स्टार के साथ दिख सकते हैं।

Raghav Juyal
Photo Credit- Google Raghav Juyal

Raghav Juyal: यह सच है कि शाहरुख खान की दुनिया दीवानी है लेकिन उनका सबसे बड़ी फैन बॉय की लिस्ट में राघव जुयाल शामिल है। हाल ही में आर्यन खान की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आने वाले इस एक्टर को लेकर फैंस का मानना है कि अपने साइट कैरेक्टर से लीड हीरो को भी ओवर शेडो कर दिया है। इस सब के बीच क्या आपको पता है कि राघव जुयाल शाहरुख खान को एक स्पेशल मैसेज देना चाहते थे जिसका वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। यह पुराना वीडियो है जिसमें वह किंग खान की तारीफ करते हुए दिखे हैं। इसके साथ ही दोनों साथ काम कर सकते हैं।

Raghav Juyal ने शाहरुख खान को कहा इंस्पिरेशन

रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां राघव जुयाल से पूछा जाता है कि आप शाहरुख खान को क्या डीएम करना चाहते हैं। वह कहते हैं, “मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आप हो तो लाखों एक्टर सपना देख पाते हैं यहां आकर कुछ कर पाने की और वह आए। दिल्ली से लड़का आया मुंबई में जहां पर ऑलरेडी सब लोग टिके हुए थे और यह कर गया। किंग बन गया। थैंक यू एक रास्ता तो खुला हुआ है कि ऐसा हो सकता है। हम तो कभी लाइफ में नहीं सोच पाते कि हम यहां कुछ कर पाएंगे वह है तो पता लगता है कि हम देहरादून से अपने-अपने शहरों से मुंबई में आकर हम सिर्फ रह नहीं सकते हम जीत सकते हैं।”

क्या इस फिल्म में दिख सकते हैं शाहरुख खान संग राघव जुयाल

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आ चुके राघव जुयाल कभी अपने किल में विलेन अंदाज से सुर्खियों में रहे हैं तो कभी कॉमेडी से लेकिन इस बार लक्ष्य ललवानी के दोस्त बनकर उन्होंने आर्यन खान की सीरीज में धमाका कर दिया। इस सबके बीच वीडियो के अंत में कहा गया है कि राघव जुयाल शाहरुख खान और सिद्धांत आनंद की किंग को ज्वाइन कर चुके हैं जिसमें सुहाना खान भी नजर आने वाली है। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान के साथ राघव जुयाल को देखना बिल्कुल खास होने वाला है क्योंकि आर्यन खान की सीरीज में वह पूरी तरह से छा चुके हैं। हालांकि इस बारे में फिलहाल सभी चीज गुप्त रखी गई है।

Exit mobile version