Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनRaid 2 Audience Review: Abir Gulaal विवाद के बाद वाणी कपूर को...

Raid 2 Audience Review: Abir Gulaal विवाद के बाद वाणी कपूर को लोगों ने कहा ‘बकवास’, Ajay Devgn की एक्टिंग ने क्या जीता पब्लिक का दिल

Date:

Related stories

Raid 2 Audience Review: क्या टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं? अजय देवगन की रेड 2 लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि वाणी कपूर इसमें Ajay Devgn के अपोजिट नजर आ रही है जो फिलहाल फवाद खान के साथ अबीर गुलाल विवाद को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर आखिर क्या कह रहे हैं। Vaani Kapoor की एक्टिंग को देखने के बाद लोग इसे बकवास बता रहे हैं। वहीं अजय देवगन की रेड गिरी को क्या लोगों से प्यार मिला और रेड 2 ऑडियंस रिव्य आखिर क्या है। इस सब को जानने के लिए आइए जानते हैं राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली Raid 2 को लेकर क्या है सोशल मीडिया यूजर्स का कहना।

Ajay Devg और वाणी कपूर को लेकर क्या है Raid 2 Audience Review

अजय देवगन की रेड 2 ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो एक यूजर फर्स्ट हाफ देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “रेडी टू फर्स्ट हाफ पॉजिटिव अजय देवगन रितेश देशमुख ने कमाल दिखाया है। राजकुमार गुप्ता का निर्देशन प्रभावित करता है। नाकारत्मक पक्ष Vaani kapoor और अनावश्यक गाने। सौरभ शुक्ला की सीमित भूमिका।”

Raid 2 को लेकर एक यूजर ने लिखा, “ईमानदारी बनाम सत्ता की एक मनोरंजक कहानी रेड 2 अपनी मजबूत कथा के लिए जानी जाती है जो भ्रष्ट लोगों को काबू करने की अधिक भावना को दर्शाती है।”

एक यूजर ने Ajay Devgn की फिल्म को लेकर लिखा, “कुल मिलाकर मनोरंजक यह एक अच्छी और मनोरंजक कहानी है जिसमें थोड़ी बहुत सिचुएशन कॉमेडी भी है। बीच-बीच में थोड़ा स्ट्रेसफुल भी है लेकिन स्टार कास्ट की बेहतरीन एक्टिंग।”

Raid 2 Audience Review में एक यूजर ने अजय देवगन की फिल्म को देखने के बाद कहा कि “अजय देवगन और रितेश देशमुख बेहतरीन है खासकर दूसरे पार्ट में। पहले पार्ट में थोड़ा स्लो लग सकता है लेकिन यह बढ़िया है।”

वहीं एक यूजर ने कहा, “दूसरा भाग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। टाइट टेंस और पावर हाउस प्रदर्शन Ajay Devgn।”

आखिर क्यों है अजय देवगन की रेड 2 खास और हटके

सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं लेकिन अगर आप रेड को देखे हैं तो आप Raid 2 देखने की प्लानिंग कर सकते हैं क्योंकि Ajay Devgn के साथ रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ वाणी कपूर है जो पहलगाम चैनल अटैक के बाद अबीर गुलाल को लेकर कंट्रोवर्सी में रही है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली ओपनिंग दिन पर कितनी कमाई करती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। एक नई फाइल के साथ एक नई रेड को लेकर अजय देवगन सुर्खियों में हैं। दूसरी तरफ इस बार उनकी तकरार रितेश देशमुख से है जो इसे और भी खास बनाती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories