Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'17 साल क्या मैंने चक्की…' आखिर क्यों Rubina Dilaik और Rajat Dalal...

’17 साल क्या मैंने चक्की…’ आखिर क्यों Rubina Dilaik और Rajat Dalal के बीच हुई जुबानी जंग! Battleground में टीवी क्वीन से पंगे लेकर फंस गए बिग बॉस 18 फेम दलाल

Date:

Related stories

Rajat Dalal: MX Player के बैटलग्राउंड रियलिटी शो में सितारों की जमघट लगी हुई नजर आती है। ऐसे में बीते दिन एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें रुबीना दिलैक और रजत दलाल की जुबानी जंग होती हुई नजर आई। एक्ट्रेस की टीवी शो एक्टिंग को लेकर बिग बॉस 18 फेम ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद Rubina Dilaik भड़की हुई नजर आई। हालांकि या सिर्फ मस्ती माहौल का मजाक था लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप यह समझ जाएंगे कि आखिर क्यों यह बहस हुई। ऐसा क्या बोले Rajat Dalal जिसके बाद Battleground में एक नई जंग छिड़ गई।

रजत दलाल ने ये बोल ले लिया रूबीना दिलैक से पंगा

बैटलग्राउंड वीडियो में Rubina Dilaikयह कहती हुई नजर आती है कि अब आप मेरे कला चिन्ह पर प्रश्न उठाएंगे। Rajat Dalal बीच में रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन टीवी एक्ट्रेस यह जवाब देती है कि “17 साल क्या मैं ऐसे ही चक्की घोली।” वहीं रजत दलाल इसे ड्रामे बता देते हैं जिस पर एक बार फिर दोनों के बीच में बहस होने लगती है। निश्चित तौर पर रुबीना दिलैक और रजत की जुबानी जंग एंटरटेनिंग है और Battleground शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए काफी है।

Rubina Dilaik और Rajat Dalal के बीच क्यों बैटलग्राउंड में छिड़ गई जंग

दरअसल रजत दलाल कहते हैं कि रुबीना दिलैक से प्रेरित होना मतलब एक्टिंग से प्रेरित होना। इस पर वह भड़क जाती है और कहती है कि यह एंटरटेनमेंट फिटनेस रियलिटी शो है। वहीं Rajat Dalal यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि रुबीना जी यह रियलिटी शो है ना कि आपका फिक्शन और टीवी शॉप है। वहीं Rubina Dilaik यह कहती नजर आती है कि आप टीवी शो के बारे में नहीं कह सकते क्योंकि आप हर महिला के बारे में बात कर रहे हैं। जिस पर बिग बॉस 18 फेम कहने लगते हैं कि आप हर चीज में महिला को क्यों बीच में ले जाते हैं तो वहीं टीवी क्वीन खुद को देश की बहू बताती है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 2 में भी नजर आ रही रुबीना दिलैक Battleground में मेंटोर के तौर पर दिखाई दे रही है। वहीं रजत दलाल भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं और बिग बॉस 18 के बाद उनकी एक जबरदस्त पहचान बन गई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories