Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत फिलहाल पाकिस्तान में शादी और दूल्हे को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सबके बीच वह पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुकी है और उन्हें लाल लहंगे में स्पॉट किया गया। लाल जोड़ा पहनकर वह पाकिस्तान के लेने के लिए और उनकी तमाम झलक फिलहाल सुर्खियों में है। वहीं उनकी इस यात्रा को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी बात करती दिखीं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो निश्चित तौर पर Rakhi Sawant के फैंस के लिए स्पेशल है और यह जाने के बाद शायद आप भी हैरान रह जाए।
क्या Rakhi Sawant पाकिस्तान में रचाएंगी स्वयंवर
वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान के लिए राखी सावंत निकल चुकी है। फ्लाइट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है जहां तालियों की गड़गड़ाहट के बीच Rakhi Sawant का स्वागत किया जाता है और एक्ट्रेस कहती है कि “वह पाकिस्तान जा रही है। यह बारात है।” वह कहती है कि मेरा पाकिस्तान में स्वयंवर होने जा रहा है। मैं अपनी इंडिया से पूरी बारात लेकर जा रही हूं। अब यह आगे देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या वाकई राखी सावंत पाकिस्तान में अपना स्वयंवर रचाती है या फिर यह उनका सिर्फ पब्लिकली स्टंट है।
Rakhi Sawant को लेकर Hania Aamir ने कहीं ये बात
बता दे कि कुछ दिनों से राखी सावंत का नाम तैमूर मोहसिन शाही और डोडी खान के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि कहानी में एक और ट्विस्ट आया जब मुफ्ती कावी का नाम भी सामने आया। यह या आने वाले समय में ही पता चलेगा कि Rakhi Sawant आखिर क्या करती है। वहीं इस सबके बीच हानिया आमिर राखी को लेकर टिप्पणी करती हुई नजर आई। जब उनसे यह पूछा गया कि राखी सावंत पाकिस्तान आने की बात कर रही है तो इस पर हानिया कहती है कि हम उनके लिए एयरपोर्ट पर इंतजार करेंगे। जब उनसे पूछा जाता है कि क्या आप उनसे मुलाकात करेंगी आप उन्हें डिनर करवाएंगी तो इस पर वह हंसते हुए कहती है, “बिल्कुल।”
Rakhi Sawant का मामला आगे क्या तूल पकड़ता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। क्या वह वाकई पाकिस्तान की बहू बन जाएगी। पिछले लंबे समय से वह लगातार अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट बटोर रही है।