---Advertisement---

Rani Mukerji को क्यों लोग कह रहे ‘घर तोड़ने वाली’, मर्दानी 3 रिलीज से पहले पति-पत्नी के रिश्ते पर कमेंट कर फंसी एक्ट्रेस

Rani Mukerji: मर्दानी 3 रिलीज से पहले रानी मुखर्जी नए बवाल में फंस चुकी हैं। दरअसल उन्होंने पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर सवाल करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से उन्हें लोग काफी ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: गुरूवार, जनवरी 29, 2026 12:25 अपराह्न

Rani Mukerji
Follow Us
---Advertisement---

Rani Mukerji: फिलहाल रानी मुखर्जी अपनी रिलीज होने वाली फिल्म मर्दानी 3 को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है जो 30 जनवरी को रिलीज हो रही है। हालांकि इस सबके बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उनकी फिल्म रिलीज से पहले विवाद में फंसा दिया है। रेडिट पर वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का खून खौल उठा और उन्हें घर तोड़ने वाली बताने लगे हैं। आखिर पति पत्नी के रिश्ते पर ऐसा क्या कमेंट कर गई रानी मुखर्जी जिसकी वजह से लोग बिफरे हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं। मर्दानी 3 रिलीज से पहले रानी मुखर्जी का इस तरह से बयान देना वाकई शॉकिंग है।

रानी मुखर्जी पति पत्नी के रिश्ते पर क्या बोल करवा ली फजीहत

Rani Mukherjee is back again with her bizarre takes justifying how wives screaming at their husband's is alright with the retarded journalist supporting her, then jokes about what she does to husband back home?!
byu/wisemonk13 inBollyBlindsNGossip

रेडिट पर रानी मुखर्जी के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया था कि “एक बार फिर अपने अजीबोगरीब बयानों के साथ वापस आई है जिसमें वह यहां सही ठहरा रही है कि पत्नियों का अपने पति पर चिल्लाना ठीक है और एक मंदबुद्धि पत्रकार भी उनका साथ दे रहा है। और और मजाक करती है कि वह घर पर अपने पति के साथ क्या करती है।” जहां वीडियो में रानी मुखर्जी यह कहती हुई नजर आती है कि एक पिता मां पर आवाज उठा रहा है यह नहीं होना चाहिए। मां को अपनी आवाज उठानी चाहिए।

Rani Mukerji का मजाक करना फैंस को नहीं आया पसंद

बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए मर्दानी 3 एक्ट्रेस से जब यह कहा जाता है कि पेंडुलम उस तरफ बहुत ज्यादा चला गया है तो रानी मुखर्जी यह कहते हुए नजर आती है कि “मैं सिर्फ एक लड़के को थप्पड़ मारा था बाकी सारे लड़के मेरे दोस्त थे। यह सच है बस मेरे पति से यह मत पूछना कि घर पर रोज उनके साथ क्या होता है।” इस वीडियो को देखने के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स बिफर उठे हैं। जहां एक यूजर ने कहा कोई रानी और सुनीता के डिबेट कराओ भाई फुल मजा आएगा। एक ने कहा घर तोड़ने वाली इसकी वजह से गोविंद सुनीता को तलाक दे रहा था। एक ने लिखा इस चश्मे को कोई जला दो विजन खराब हो गया है। एक ने कहा क्लासलेस वूमेन। बाकी यूजर्स भी मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

बता दे कि रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 30 जनवरी को रिलीज हो रही है जिसमें उन्हें देखने के लिए फैंस तो एक्साइटेड है लेकिन अब वह नए बवाल में फंसी नजर आ रही है।

 

 

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Farmley Makhana Test

जनवरी 29, 2026

Kerala Viral Video

जनवरी 29, 2026

Palamu Viral Video

जनवरी 29, 2026

Don 3

जनवरी 29, 2026

Viral Video

जनवरी 29, 2026

Lucknow Viral Video

जनवरी 29, 2026