Sunday, May 18, 2025
HomeमनोरंजनRasha Thadani ने 'टिप टिप बरसा' से रवीना टंडन ही नहीं Tamannaah...

Rasha Thadani ने ‘टिप टिप बरसा’ से रवीना टंडन ही नहीं Tamannaah Bhatia के ‘आज की रात’ को भी दी टक्कर! किसके ग्लैमर का चला आप पर जादू

Date:

Related stories

Rasha Thadani: ज़ी सिने अवॉर्ड्स नाइट में Raveena Tandon की लाडली राशा थडानी अपने ग्लैमर का कुछ इस कदर जलवा दिखाती हुई नजर आई कि इसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए। इस दौरान Rasha Thadani अपनी मॉम के आइटम सॉन्ग टिप टिप बरसा को रीक्रिएट करती हुई दिखी। दूसरी तरफ तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है और वजह है ‘आज की रात’ गाने पर उनका धमाकेदार डांस। दोनों हसीनाओं में से आप पर किसका जादू चला है। इस वीडियो को देखकर यह तो आप ही बताएंगे। आइए देखते हैं दोनों की जबरदस्त टक्कर जो वाकई दिलकश है।

Rasha Thadani के सामने क्या आपको भी Tamannaah Bhatia लगती फेल

रवीना टंडन की ‘टिप टिप बरसा पानी’ सॉन्ग का खुमार लोगों पर आज भी जिंदा है। मोहरा फिल्म का गाना दशकों बाद भी लोग भूल नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि जी सीने अवार्ड की नाइट में राशा थडानी अपनी मां के इस आईकॉनिक गाने पर धमाकेदार स्टेप करती हुई नजर आई। येलो और गोल्डन कलर की ड्रेस में Rasha Thadani ने पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली है और उनके अंदाज से लेकर एक्सप्रेशन तक कमाल के हैं। उई अम्मा गर्ल का यह अंदाज क्या ‘आज की रात’ फेम तमन्ना भाटिया पर भारी पड़ा।

राशा थडानी को मिला तमन्ना भाटिया से टक्कर

दरअसल Rasha Thadani के अलावाT amannaah Bhatia सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है जहां ब्रॉलेट और स्कर्ट में ‘आज की रात’ गाने पर वह धमाकेदार जलवा दिखा रही है। उनके इस अंदाज पर भीड़ जबरदस्त प्यार लुटाती हुई दिखी और उनका क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। जबरदस्त डांसिंग के जरिए निश्चित तौर पर एक्ट्रेस ने पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोरी लेकिन राशा थडानी के टिप टिप बरसा पानी के सामने क्या आपको भी तमन्ना भाटिया की आज की रात भर परफॉर्मेंस आया पसंद? इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों ही हसीनाओं का जलवा जबरदस्त है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories