Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनAzaad रिलीज के बाद Rasha Thadani पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार! लेटेस्ट...

Azaad रिलीज के बाद Rasha Thadani पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार! लेटेस्ट फोटोज देख आप भी कहेंगे ‘उई अम्मा’

Date:

Related stories

जब Rasha Thadani ने Kapil Sharma शो में Dwayne Bravo के साथ किया था मस्त डांस, देखें Viral Video

Rasha Thadani: राशा थडानी फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया में...

Rasha Thadani: राशा थडानी अमान देवगन के साथ अजय देवगन की फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। उन पर स्टारडम का खुमार फिल्म रिलीज से पहले तो देखा ही गया था लेकिन अब वह ऑफीशियली स्टार बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर Rasha Thadani फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाने में पहले से माहिर है लेकिन अब लेटेस्ट फोटोज में वह कहर बरपाती हुई नजर आई। इसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ‘उई अम्मा’। Azaad एक्ट्रेस वाकई काफी बोल्ड नजर आ रही है और सोशल मीडिया का तापमान बढ़ने में कामयाब रही है।

Azaad एक्ट्रेस Rasha Thadani का स्टाइलिश लुक क्या आपने देखा

लेटेस्ट लुक की बात करें तो राशा थडानी ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप को पेंट के साथ कैरी करती दिखी जो वाकई काफी ग्लैमर और खूबसूरत है। सटल मेकअप के साथ Rasha Thadani का अवतार आपको उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर देगा। पिंक टॉप में वह किसी बार्बी से कम नहीं नजर आ रही है। ओपन स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ इयररिंग्स से वह इस लुक में कंप्लीट टच देती दिखी है। हर एक तस्वीर में आजाद एक्ट्रेस की अदाएं और पोज देखने के बाद आप कायल हो जाएंगे। खास बात यह है कि राशा थडानी इस दौरान फुल ऑन कॉन्फिडेंट नजर आ रही है और उनके चेहरे से उनकी खूबसूरती साथ झलक कर सामने आ रही है।

Azaad एक्ट्रेस Rasha Thadani के इस हॉट लुक को देख हो जाएंगे मदहोश

जहां तक बात करें आजाद एक्ट्रेस राशा थडानी की इन तस्वीरों की तो कुछ ही देर में इसे एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग इसकी कमेंट में तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। पिंक ट्यूब टॉप और फ्लेयर्ड पेट में उनका यह हॉट अवतार निश्चित तौर पर आपको भी मदहोश कर देने के लिए काफी है। एक बार फिर वह यह साबित कर गई कि खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में अपनी मां पर भारी पड़ती है। Rasha Thadani को wow, ब्यूटीफुल कहते हुए नजर आए।

17 जनवरी को राशा थडानी की फिल्म आजाद रिलीज हुई है जिसे फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories