Raveena Tandon: बॉलीवुड सेलिब्रिटी की पापुलैरिटी के साथ-साथ निजता का उल्लंघन अक्सर चर्चा में होता है। जहां फैंस उन्हें देखते ही दीवानगी की हदें भूल जाते हैं लेकिन कभी कभार यह फैंस के लिए भारी पड़ जाता है क्योंकि इसके सपोर्ट में कभी खुद शख्स तो कभी उनके दोस्त खड़े हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ Shraddha Kapoor और Rahul Mody के एक वायरल वीडियो के साथ हुआ जहां क्रू मेंबर ने उनके प्राइवेट मोमेंट को कैमरे में कैद करने की गलती कर दी। वहीं श्रद्धा कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो Raveena Tandon सपोर्ट में खड़ी हुई और इस तरह निजता का उल्लंघन करने वाले लोगों को फटकार लगाई है।
आखिर क्या है Shraddha Kapoor राहुल मोदी वीडियो में जिसपर भड़क उठी रवीना टंडन
श्रद्धा कपूर और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के वायरल वीडियो पर तो एक्ट्रेस ने भले ही रिएक्ट ना किया हो लेकिन Raveena Tandon ने क्लास लगा दी है। induaforums इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “Shraddha Kapoor और Rahul Mody को फ्लाइट में लव इन एयर वाइब्स देते हुए देखा गया। दोनों एक कैंडिड ट्रैवल मोमेंट शेयर करते हुए नजर आए। इस तरह से क्यूट और कंफर्टेबल दिखे। श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के इस वीडियो को खुद क्रू मेंबर फ्रंट कैमरे से कैप्चर करती हुई नजर आ रही है जहां राहुल और श्रद्धा एक दूसरे से बात करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस रुमर्ड बॉयफ्रेंड को अपना फोन दिखा रही है।
श्रद्धा कपूर और Rahul Mody के सपोर्ट में क्या बोली Raveena Tandon
Shraddha Kapoor और राहुल मोदी के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी-अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन इस तरह किसी के प्राइवेट मोमेंट्स को कैप्चर करने की वजह से रवीना टंडन का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “यह निजता का उल्लंघन है। क्रू को ऐसा करने से पहले बेहतर तरीके से पता होना चाहिए। सहमति लेनी चाहिए क्रू के सदस्य से ऐसा करने की उम्मीद नहीं की जाती है।
Raveena Tandon ने जिस तरह से श्रद्धा कपूर और Rahul Mody के वायरल वीडियो पर अपना स्टैंड लिया है यह निश्चित तौर पर तारीफ के लायक है।