सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनRihanna ने नाम के साथ 11 दिन की बेटी की दिखाई झलक...

Rihanna ने नाम के साथ 11 दिन की बेटी की दिखाई झलक तो लोग बोले ‘इन्हें नजर नहीं लगती क्या’, नोरा फतेही ने भी लुटाया प्यार

Date:

Related stories

Rihanna: पॉपस्टार रिहाना पिछले लंबे समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में थी। बेधड़क अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं रहती थी। हालांकि इस सबके बीच वह अपनी नन्ही परी को इस दुनिया में ला चुकी है और इसकी झलक लोगों को भी दिखाई है। सोशल मीडिया पर अपनी 12 दिन की बेटी की फोटो शेयर कर रिहाना ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और नोरा फतेही भी लाइक करती दिखी है। इसके अलावा रैपर ए$एपी के साथ बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं किस तरह से रिहाना ने अपनी फैमिली की विरासत को आगे बढ़ते हुए नामकरण किया।

11 दिन की बेटी के साथ रिहाना के हैप्पी मोमेंट्स

दो बेटे के बाद अपनी पहली बेटी का रिहाना ने दुनिया में स्वागत किया है और इसकी झलक वह इंस्टाग्राम पर दिखाई। जहां पहली तस्वीर में रिहाना अपनी बेटी को निहारती नजर आ रही है और दोनों पिंक कलर की ड्रेस में ट्विन करते हुए दिखे। सिर्फ 11 दिन की बेटी की फोटो रिहाना ने लोगों के साथ शेयर कर खलबली मजा दी तो दूसरी तस्वीर में दो छोटे पिंक बॉक्सिंग ग्लव्स को शेयर कर रही है। रिहाना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “रॉकी आयरिश मेयर्स 13 सितंबर 2025।” आगे पिंक बो इमोजी लगाती हुई नजर आई।

Rihanna की बेटी पर यूजर्स ही नहीं नोरा फतेही ने भी लुटाया प्यार

रिहाना के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्या रिहाना जैसे पॉप स्टार की बेटी को नजर नहीं लगती क्योंकि आमतौर पर बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों के चेहरे को छुपाने में यकीन रखते हैं। दूसरी तरफ नोरा फतेही ने भी प्यार लुटाया और इस पोस्ट को लाइक करती हुई नजर आई है।

फैमिली विरासत को आगे बढ़ाने आई रिहाना की बेटी

बता दें कि रिहाना और रैपर ए$एपी की बेटी के जन्म से पहले दो बेटे हैं। 2022 में बेटे का नाम उन्होंने आरजेडए रखा है तो 2023 में एक बार फिर रिहाना ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम रायट है। इसके साथ ही अब बेटी का नाम भी आर से रखने के बाद फैमिली की विरासत को आगे बढ़ाती हुई पॉप स्टार नजर आई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories